Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वॉय ट्रेन चलाने की भी मांग शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 08:25 PM (IST)

    -काफी संख्या में पर्यटक ज्वॉय राइड की ले रहे हैं मजाएक्सट्रा कोच लगाने की पड़ी जरूरत जागरण स

    Hero Image
    एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वॉय ट्रेन चलाने की भी मांग शुरू

    -काफी संख्या में पर्यटक ज्वॉय राइड की ले रहे हैं मजा,एक्सट्रा कोच लगाने की पड़ी जरूरत

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

    दाíजलिंग में विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन की ज्वॉय राइड सेवा शुरू होने के बाद अब एनजेपी से लेकर दाíजलिंग तक तथा कíसयाग से लेकर दाíजलिंग तक ट्वॉय ट्रेन की अन्य सेवाएं भी शुरू करने की माग उठने लगी है। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि दाíजलिंग-घूम-दाíजलिंग की तरह ही सिलीगुड़ी से भी एनजेपी-दाíजलिंग ट्वॉय ट्रेन की सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए, ताकि नए साल के मौके पर पर्यटकों को विश्व प्रसिद्ध इस ट्रेन में यादगार सफर करने का मौका मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के सचिव सम्राट सन्याल का कहना है कि धीरे-धीरे दक्षिण बंगाल समेत देश के विभिन्न भागों से पर्यटक इस क्षेत्र में आने लगे हैं। दाíजलिंग तथा सिक्किम घूमने आने वाले पर्यटक एक बार ट्वॉय ट्रेन की सवारी करना जरूर चाहते हैं। 25 दिसंबर क्रिसमस से इस ट्रेन की सेवा शुरू होने से इसका लुत्फ उठा रहे हैं। एनजेप-दाíजलिंग ट्वॉय ट्रेन तथा कíसयाग-दाíजलिंग टवॉय ट्रेन सेवा जल्द से जल्द शुरू हो ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इस विश्व प्रसिद्ध ट्रेन की यादगार सवारी कर सकें।

    उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस वर्ष मार्च महीने से ही ठप दाíजलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के तहत चलने वाली ट्वॉय ट्रेन 25 दिसंबर से फिर से चलने लगी है। इस तरह से कहें तो पर्यटकों को क्रिसमस का तोहफा मिला है। ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए दाíजलिंग जिला प्रशासन ने इस सप्ताह बुधवार को ही अनुमति दी थी। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के इस महामारी के दौर में ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति जरूरी थी। बुधवार को जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 25 दिसंबर से ट्वॉय ट्रेन की सेवा शुरू की गई। जिसमे दो स्टीम लोकोमोटिव तथा एक डीजल लोकोमोटिव इंजन युक्त व प्रथम श्रेणी व विस्टाडम कोच के साथ टवॉय ट्रेन चलाई जा रही है। प्रत्येक दिन ट्वॉय ट्रेन की अप व डाउन की तीन-तीन सेवाएं शुरू की गई है। इस दौरान पर्यटकों को दाíजलिंग में बतासिया इको गार्डेन व गोरखा वार मेमोरियल का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। क्या कहते हैं डीएचआर डायरेक्टर

    इधर एनजेपी से दाíजलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के संबंध में दाíजलिंग हिमालयन रेलवे के डायरेक्टर एके मिश्रा का कहना है कि पहले चरण में दाíजलिंग-घूम-दाíजलिंग की सेवा शुरू की गई है। काफी संख्या में पर्यटक इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। पर्यटकों के डिमाड को देखते हुए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनजेपी-दाíजलिंग ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल्द ही बातचीत की जाएगी। अभी सेवा जल्द से जल्द शुरू हो जाए इसकी कोशिश की जा रही है।