Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमूल ने उम्मीदवार बदला,अब राजेन सुंदास लड़ेंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 08:33 PM (IST)

    माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी -कैप्टन नलिनी रंजन राय को लगा झटका -नामांकन नहीं भरने के बाद ही अटक

    Hero Image
    तृणमूल ने उम्मीदवार बदला,अब राजेन सुंदास लड़ेंगे

    माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी

    -कैप्टन नलिनी रंजन राय को लगा झटका

    -नामांकन नहीं भरने के बाद ही अटकलों का बाजार गरम जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य विधानसभा चुनाव-2021 के लिए महकमा के माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व घोषित उम्मीदवार कैप्टन नलिनी रंजन राय को बदल दिया गया है। अब उनकी जगह दार्जिलिंग जिला के पूर्व परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजन सुंदास माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। तृणमूल कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है। वैसे तृणमूल कांग्रेस की ओर से आधिकारिक रूप में इसकी घोषणा नहीं की गई है। मगर, अंदरूनी विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह पुख्ता खबर है कि ऐसा ही होने जा रहा है। दार्जिलिंग जिला (समतल) कांग्रेस की ओर से रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत बताया गया है कि कैप्टन नलिनी रंजन राय के साथ कुछ कागजाती समस्याओं के चलते ही तृणमूल कांग्रेस को ऐसा बदलाव करना पड़ा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गत शुक्रवार को सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र व फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार क्रमश: प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा, कैप्टन नलिनी रंजन राय व छोटन किस्कू को एक साथ जा कर नामांकन पर्चा दाखिल करना था। मगर, उस समय कैप्टन नलिनी रंजन राय नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। क्योंकि, उनके साथ कुछ कागजाती समस्या थी। उसके बाद से ही उनको बदले जाने के अटकलों का बाजार गरम हो गया। अंतत: उसी शाम दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार व अन्य नेताओं ने दार्जिलिंग जिला के पूर्व परिवहन पदाधिकारी (आरटीओ) राजन सुंदास को पार्टी में शामिल कराया। उसके बाद वे सब कोलकाता चले गए। वहीं तय हुआ है कि अब माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के नए उम्मीदवार राजन सुंदास होंगे।

    किसी ने कुछ भी कहने से मना किया

    इस बाबत कैप्टन नलिनी रंजन राय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं कह सकते हैं। जो कहना होगा पार्टी नेतृत्व कहेगा व जल्द कह देगा। वहीं, इस बारे में दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार से पूछे जाने पर उन्होंने भी कहा कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। वह कोलकाता में है। कल यानी रविवार को सिलीगुड़ी पहुंचेंगे। उसके बाद आगे जो कहना होगा कहेंगे।