Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 अगस्त, 1946 को तत्कालीन कलकत्ता में हुए दंगे पर आधारित है यह फिल्म

    निर्देशक मिलन भौमिक ने अपनी फिल्म 'दंगा' के पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है।

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Tue, 01 May 2018 11:59 AM (IST)
    16 अगस्त, 1946 को तत्कालीन कलकत्ता में हुए दंगे पर आधारित है यह फिल्म

    कोलकाता, जागरण संवाददाता। निर्देशक मिलन भौमिक ने अपनी फिल्म 'दंगा' के पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने ममता से राज्य के सिनेमाघरों में उनकी फिल्म का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए अविलंब कदम उठाने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म 16 अगस्त, 1946 को कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में हुए दंगे पर आधारित है। अभिनेता गजेंद्र चाहान ने इसमें जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के गत 27 अप्रैल को बंगाल के 37 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की बात थी लेकिन अब तक केवल दो सिनेमाघरों ने इसे प्रदर्शित करने पर हामी भरी है। 

    भौमिक ने बताया-'मैंने मुख्यमंत्री एवं राज्य के मुख्य सचिव के कार्यालयों में पत्र मेल किया है। अब तक वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करेगी ताकि तयशुदा सिनेमाघरों में मेरी फिल्म प्रदर्शित हो सके।' भौमिक ने आगे कहा-'इस फिल्म का हिंदी संस्करण असम, बिहार एवं झारखंड के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रहा है। सिर्फ बंगाल में ही इसे लेकर समस्या हो रही है। 35 सिनेमाघर मालिक, जिन्होंने मेरी फिल्म के शो रद कर दिए हैं, उन्हें जरूर किसी तरह की धमकी मिली होगी। अगर मेरी फिल्म का बंगाल में प्रदर्शन नहीं हो पाया तो मुझे बाध्य होकर हाईकोर्ट का रूख करना होगा।'

    फिल्म निर्देशक ने कहा-'मेरी फिल्म दंगा का महिमामंडन नहीं करती। यह किसी समुदाय विशेष को बदनाम करने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है। यह नफरत को बढ़ावा नही देती बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव एवं वैश्विक भाइचारे को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है। मैंने इस फिल्म में किसी राजनीतिक दल की भी पैरवी नहीं की है। हम भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को यह समझाने में सफल रहे हैं।'