Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक नहीं हुई कालिम्पोंग से सिलीगुड़ी के बीच वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

    कालिम्पोंग राजमार्ग 10 तीन दिन से बंद है बिरिक इलाके में पहाड़ से सटे सड़क से 70 मीटर राज

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Oct 2021 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    अब तक नहीं हुई कालिम्पोंग से सिलीगुड़ी के बीच वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

    कालिम्पोंग: राजमार्ग 10 तीन दिन से बंद है , बिरिक इलाके में पहाड़ से सटे सड़क से 70 मीटर राजमार्ग का रास्ता तीस्ता नदी में समाने के बाद से पीडब्लूडी विभाग मशीन 24 घटे पहाड़ काटकर सड़क बनाने की कार्य में जुटी हैं। वही कालिम्पोंग एवं सिक्किम के वाहनों का वैकल्पिक रास्ते से परिचालन हो रहा है। वही पिछले साल गठित वैकल्पिक राजमार्ग माग समिति के समन्वयक कमल शर्मा ने वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग की माग करते हुए कहा है कि सिक्किम और कालिम्पोंग में लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग, जो कि जीवन रेखा है, इतने दिनों के बाद भी फिर से नहीं खोला गया है। हाईवे की बिगड़ती हालत को देखते हुए समिति ने पिछले साल कालिम्पोंग से सिलीगुड़ी हेतु वैकल्पिक मार्ग की माग की थी। उन्होंने अफसोस जताया कि इस दिशा में अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। कमल शर्मा ने कहा कि मौजूदा स्थिति में अल्बर्ट विला रैली सिनजी पणबु से कालीजोड़ा की ओर जाने वाला रास्ता सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    जेसीबी से हटने लगा मलवा

    भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क का मलवा हटाने के लिए मोर्चा ने की पहल

    संसू.कालिम्पोंग: पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश से 39 वीं समष्टि के तहत बर्मेक के सिरमे गाव की ओर जाने वाली सड़क भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आवागमन ठप है। सड़क चालू करने के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा की गई पहल पर संयुक्त सचिव भूषण तमाग, संयुक्त सचिव प्रणेश छेत्री और मुख्य समन्वयक पिरे राय की मौजूदगी में कार्य हुआ जिसके लिए गाववासियो ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है। कमसी के लोगों ने इसकी जानकारी भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा संख्या 35 के महासचिव पंकज छेत्री को दी उन्होंने समस्या समाधान के लिए मामला उठाया. इसके तहत ही शनिवार को जेसीबी की मदद से सड़क की सफाई शुरू हो गयी। भगोप्रोमो एवं समष्टि महासचिव पंकज छेत्री की विशेष पहल पर शनिवार को क्षेत्र में शुरू हुई सड़क की सफाई व पक्के पत्थरों को हटाने के बाद लोगों को राहत मिली। शनिवार को सुबह से जेसीबी की मदद से सड़क की सफाई का काम जारी है। महासचिव पंकज छेत्री, संगठन सचिव सुमन छेत्री, समस्ती युवा शक्ति के अध्यक्ष डेनियल काबो, कार्यकारी अध्यक्ष कमल राई , एसोसिएशन के सदस्य सुदीप काफले सहित अन्य मौजूद थे। सड़क की सफाई शुरू होने के बाद स्थानीय कमल राई ने खुशी जाहिर करते हुए भगोप्रमो और समष्टि के अध्यक्ष व महासचिव पंकज छेत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी अब प्रभावित क्षेत्रों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है। कमसी क्षेत्र में परिवहन सुविधा के लिए जेसीबी की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्थानीय सूरज राई ने समस्त ग्रामीणों की ओर से भागोप्रमो एवं समष्टि अध्यक्ष एवं महासचिव पंकज छेत्री का आभार व्यक्त किया।

    --------