पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना असले झरना
मेची नदी के निकट स्थित असले झरना के निकट बने हैं होम स्टे पर्यटकों का आगमन भी बढ़ा संस
मेची नदी के निकट स्थित असले झरना के निकट बने हैं होम स्टे
पर्यटकों का आगमन भी बढ़ा
संसू.मिरिक: ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र मे मिरिक महकमा अन्तर्गत खर्बनी स्थित असले झरना ने एक अलग सी पहचान बनाई है। युग-युग से बहते आए असले झरना तब चर्चा में आया जब स्थानीय युवा सरोकारी एवं मीडिया कर्मियों की नजर वहां पर पड़ी। करीब एक साल की अवधि मे यहां पर दस हजार से च्यादा पर्यटक यहां पहुंच चुकी है और असले झरना का नजदीक से दीदार कर चुके हैं। हर एक का दिल जीतने वाले असले झरना को दीदार करने के लिए आए पर्यटकों के लिए अब यहाँ पर ठहरने और स्थानीय खानपान से रुबरु होने का अवसर भी प्राप्त होगा। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए खर्बनी के युवा पर्यटन सरोकारी दीपक बिश्वकर्म और निरेन बिश्वकर्म की विशेष पहल से नवनिर्मित असले फल्स होम स्टे का बुधवार को भव्य समारोह के बीच उद्घाटन किया गया। होम स्टे का उद्घाटन के मुख्य अतिथि पर्यटन विभाग के सलाहकार राज बसु ने फीता काटकर किया। प्रेम राई द्वारा संचालित तथा डम्बर राईने अध्यक्षता किया कार्यक्त्रमको सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि राज बसु ने कहा कि , खर्बनी के असले झरना अब विश्व पर्यटन मानचित्र में शामिल हो चुका है। भारत,और नेपाल सीमा क्षेत्र से बहने वाली मेची नदी के किनारे स्थित पहाड से बहने वाले असले झरना सच मे किसी को भी आकर्षित करता है। बसुने यहां की प्राकृतिक सुन्दरता , शान्त परिवेश ,स्वच्छता और आतिथ्य सत्कार से ही पर्यटकों को आकर्षित करने की धारणा व्यक्त करते हुए आगामी दिनो मे उक्त झरना का नाम इन्डो-नेपाल फ्रेन्डशिप फल्स नामकरण करने से दोनो देशो के बीच मित्रता प्रगाढ़ होने और देश- विदेश से सैलानियों का आगमन मे भी वृद्धि होने का दावा किया। उन्होने इस क्षेत्र को और पर्यटकीय बनाने के लिए यहाँ पर विद्यार्थियों को लेकर स्टडीज कैम्प , नेचर कैम्प ,एरो स्पोर्टस ,पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेल को भी प्रोत्साहित करने की बात कही। विभिन्न पर्यटकीय योजनाओं की सूची शीघ्र ही मिरिक महकमा अधिकारी के माध्यम से राच्य सरकार को भेजी जाएगी। वही दूसरी ओर होम स्टे संचालक निरेन विश्कर्म और दीपक बिश्वकर्म ने कहा कि ,यहां पर अर्से से ठहरने के लिए घर का अभाव था जिसे आज पूरा किया गया है ।अब असले फल्स घूमने आने वाले पर्यटकों को ठहरने और खाने पीने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रख्यात बांसुरी वादक किरण राई ने संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की। जब कि पश्चिम् बंगाल लोक प्रसार विभाग के कलाकार किरन रसाइली और पदम रसाइली के नेतृत्व मे सास्कृतिक कार्यक्त्रम प्रस्तुत किया गया । प्रख्यात बांसुरीवादक किरण राई और सोहित विश्वने होम स्टे संचालन मे आने के बाद असले फल्स परिक्षेत्र ही नहीं बल्कि सीमावर्ती खर्बनी ग्रामीण क्षेत्र का महत्व भी बढ़ने की विश्वास व्यक्त किया। (फोटो- 2 मिरिक महकमा के असले झरना परिसर मे होम स्टेका उद्घाटन करते मुख्य अतिथि राज बसु और फोटो -3 सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते लोक कलाकार )
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।