Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीजा-फातिहा का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 08:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पवित्र मुहर्रम के उपलक्ष्य में दरभंगा टोला मुहर्रम कमेटी व जलसा

    तीजा-फातिहा का आयोजन

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

    पवित्र मुहर्रम के उपलक्ष्य में दरभंगा टोला मुहर्रम कमेटी व जलसा शहीदान-ए-कर्बला आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तीजा-फातिहा का आयोजन किया गया। इसके तहत छह नंबर वार्ड अंतर्गत दरभंगा टोला के ख्वाजा गरीब नवाज चौक पर 11 देग खिचड़ा तैयार किया गया। सिलीगुड़ी जामा मस्जिद (हाशमी चौक-हिलकार्ट रोड) के इमाम हाजी मौलाना गुलाम अरशद बरकती ने फातिहा करवाया व उनके सान्निध्य में लोगों ने सामूहिक रूप में दुआ मांगीं। इसके बाद लोगों के बीच तबर्रुक के तौर पर खिचड़ा वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के नाती हजरत हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम के उपलक्ष्य में यह फातिहा किया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के प्रथम महीने मुहर्रम के 10वें दिन यानी यौम-ए-आशुरा को धर्म की रक्षा की जंग में कर्बला के मैदान में अपने 72 परिजनों व अनुयायियों समेत हजरत हुसैन शहीद हुए थे। उनकी शहादत के तीसरे दिन (तीजा), 10वें दिन (दसवां) व 40वें दिन (चालिसवां) फातिहा की परंपरा निभाई जाती है। इसका लोग व्यक्तिगत व पारिवारिक एवं सामूहिक रूप में भी आयोजित करते हैं। इसी कड़ी में ऊपरोक्त तीजा का फातिहा हुआ। इसमें दरभंगा टोला मुहर्रम कमेटी के खलीफा अब्दुल अजीज, सचिव सरताज हुसैन, हिलकार्ट रोड मुहर्रम कमेटी के सचिव अनवर हुसैन, सईद शहबाजी, मेराज अहमद, शहनवाज हुसैन व इम्तियाज आलम समेत अनेक श्रद्धालु सम्मिलित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें