Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह एक्सप्रेस की सेवा बढ़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 08:57 PM (IST)

    -त्योहार को देखकर रेलवे ने लिया फैसला -कई और ट्रेनों की सेवा में भी विस्तार ----- 30

    Hero Image
    न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह एक्सप्रेस की सेवा बढ़ी

    -त्योहार को देखकर रेलवे ने लिया फैसला

    -कई और ट्रेनों की सेवा में भी विस्तार

    -----

    30

    जून बढ़ी सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल की सेवा

    01

    जुलाई तक बढ़ी न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल की सेवा

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : यात्रा की बढ़ी हुई माग को पूरा करने के लिए एनएफ रेलवे द्वारा कुछ त्योहार स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान समय-सूची, गठन तथा यात्रा के दिनों के अनुसार चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में सियालदह से प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन सं. 02343 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल की यात्रा 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं न्यू जलपाईगुड़ी से प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 02344 न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल की सेवा भी इस वर्ष एक जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसी तरह से सियालदह से प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 03141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल की सेवा 30 जून तक तथा न्यू अलीपुरद्वार से प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 03142 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह स्पेशल की सेवा एक जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि सियालदह से मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 03173 सियालदह-अगरतला स्पेशल की 29 जून तक तथा अगरतला से बृहस्पतिवार, शनिवार, रविवार एवं मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 03174 अगरतला- सियालदह स्पेशल की एक जूलाई तक बढ़ा दी गई है।

    इसी तरह से सियालदह से सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 03175 सियालदह-सिलचर स्पेशल की यात्रा दिनाक 30 जून तक तथा सिलचर से बुधवार, शुक्रवार तथा सोमवार को रवाना होने वाली ट्रेन सं. 03176 सिलचर- सियालदह स्पेशल की यात्रा दिनाक दो जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा विभिन्न समाचारपत्रों तथा एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर भी विज्ञापित किया गया है।