तीस जून तक बढ़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं
जागरण संवाददातासिलीगुड़ी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की संवाएं तीस जून तक बढ़ा

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की संवाएं तीस जून तक बढ़ा दी है। सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि गुवाहाटी से बृहस्पतिवार तथा सिकंदराबाद से शनिवार को रवाना होने वाली ट्रेन सं 02514/02513 गुवाहाटी-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल की सेवाएं तीस जून तक विस्तारित कर दी गई है।
इसी तरह से सिलचर से बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को तथा गुवाहटी से सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को रवाना होने वाली ट्रेन सं 05612/05611 सिलचर-गुवाहाटी स्पेशल की सेवाएं मनोनित दिवस तक विस्तारित कर दी गई है।
कामाख्या तथा आनंद विहार (टी) से प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन सं. 02549/02550 कामाख्या-आनंद विहार (टी) सुपरफॉस्ट स्पेशल की सेवाएं विस्तारित कर दी गई हैं।
जबकि कटिहार तथा पटना से प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन सं. 05713/05714 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवाएं विस्तारित कर दी गई हैं। इससे पहले पूर्वोत्तर सीमा रेल ने कुछ ट्रेनों को न्यू कूचबिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रैकशन पर संचालित करने का निर्णय लिया है। न्यू जलपाईगुड़ी एनजेपी के स्थान पर न्यू कूचबिहार में डीजल से इलेक्ट्रिक में ट्रैक्शन होगा। इस बदलाव के मद्देनजर ट्रेनों की समय-सूची में संशोधन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में रूपातरण के लिए कई ट्रेनों की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
इसके तहत न्यू कूचबिहार, फालाकाटा, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड तथा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 05955/05956 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल (दिल्ली से दिनाक 12-03-2021 तथा कामाख्या से दिनाक 14-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
इसी तरह से बरपेटा रोड, सरभोग, बंगाईगाव, न्यू बंगाईगांव, कोकराझाड़, फकीराग्राम जंक्शन, कामाख्यागुड़ी, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, फालाकाटा, धूपगुड़ी, न्यू मयनागुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, किशनगंज तथा हरीशचंद्रपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 05960/05959 तथा 05962/05961 डिब्रुगढ़-हावड़ा स्पेशल (हावड़ा तथा डिब्रुगढ़ से दिनाक 14-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, फालाकाटा तथा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 02346/02345 गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल (हावड़ा से दिनाक 14-03-2021 तथा गुवाहाटी से दिनाक 15-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
इसके अतिरिक्त न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार तथा न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सं. 03182/03181 सिलघाट टाउन-कोलकाता स्पेशल (कोलकाता से दिनाक 15-03-2021 तथा सिलघाट से दिनाक 16-03-2021 से रवाना होने वाली) की समय-सूची में संशोधन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।