Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने कर्मियों को दिए रेन कोट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 09:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी वर्तमान बरसात के मौसम के मद्देनजर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शुक

    Hero Image
    नगर निगम ने कर्मियों को दिए रेन कोट

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वर्तमान बरसात के मौसम के मद्देनजर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अपने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 70 कर्मियों को रेनकोट, मास्क व साबुन प्रदान किए गए। सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव व अन्य अधिकारियों आदि ने इस दिन सुबह बाघाजतिन पार्क के रवींद्र मंच पर समारोहपूर्वक कíमयों को रेनकोट, मास्क व साबुन प्रदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर गौतम देब ने कहा कि वर्तमान बरसात के मौसम भी नगर निगम के पीडब्ल्यूडी कर्मियों को जगह-जगह निर्माण कार्य के लिए जाना पड़ता है। उसी के मद्देनजर उन्हें रेन कोट और कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर मास्क व साबुन प्रदान किए गए। इससे दो दिन पूर्व हम लोगों ने नगर निगम के 2260 सफाईकर्मियों को रेन कोट व मास्क प्रदान किया था। अब सफाईकर्मियों के लिए गम बूट, सैनिटाइजर व टोपी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही सफाई कíमयों को ये सामग्री भी उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि, हमने तय किया है कि अब सभी सफाई कíमयों का साल में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। यदि कोई बीमारी पाई जाती है, तो उनका नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा मुफ्त इलाज भी कराया जाएगा।

    --------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वर्तमान बरसात के मौसम के मद्देनजर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अपने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 70 कर्मियों को रेनकोट, मास्क व साबुन प्रदान किए गए। सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव व अन्य अधिकारियों आदि ने इस दिन सुबह बाघाजतिन पार्क के रवींद्र मंच पर समारोहपूर्वक कíमयों को रेनकोट, मास्क व साबुन प्रदान किया।

    इस अवसर पर गौतम देब ने कहा कि वर्तमान बरसात के मौसम भी नगर निगम के पीडब्ल्यूडी कर्मियों को जगह-जगह निर्माण कार्य के लिए जाना पड़ता है। उसी के मद्देनजर उन्हें रेन कोट और कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर मास्क व साबुन प्रदान किए गए। इससे दो दिन पूर्व हम लोगों ने नगर निगम के 2260 सफाईकर्मियों को रेन कोट व मास्क प्रदान किया था। अब सफाईकर्मियों के लिए गम बूट, सैनिटाइजर व टोपी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही सफाई कíमयों को ये सामग्री भी उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि, हमने तय किया है कि अब सभी सफाई कíमयों का साल में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। यदि कोई बीमारी पाई जाती है, तो उनका नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा मुफ्त इलाज भी कराया जाएगा।