सट्टा बाजार और कसीनो का किंग निकला अंकित अग्रवाल
-फिल्मी अंदाज में थाना पहुंचापुलिस ने दबोचा -गबन का आरोप लगाने वाले कई कारोबारी उसके
-फिल्मी अंदाज में थाना पहुंचा,पुलिस ने दबोचा
-गबन का आरोप लगाने वाले कई कारोबारी उसके साथी
-पुलिस और आयकर विभाग की भूमिका पर उठे सवाल
-करीब सवा करोड़ रुपए डकार कर गायब हो गया था आरोपी
-दस दिन बाद हुआ प्रकट,चढ़ा पुलिस के हत्थे
मोहन झा, सिलीगुड़ी : समय के साथ बदलते सिलीगुड़ी में संट्टा बाजार ने भी काफी पांव पसार लिया है। वर्तमान चकाचौंध में तेजी से रुपए कमाने की ललक में खासकर युवा संट्टा बाजार की गिरफ्त में आ रहे हैं। कैशलेस के इस दौर में भी करोड़ो रुपए की नगदी की हेराफेरी पर किसी का ध्यान नहीं है। सिलीगुड़ी में संट्टा बाजार तेजी से फल-फूल रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सिलीगुड़ी के कुछ कारोबारियों से करोड़ों रुपए डकार कर गायब होने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई। संट्टा बाजार से ताल्लुकात रखने वाला वह युवक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के हाथ लगा है। वैसे तो आरोपी अंकित अग्रवाल पर अधिक मुनाफा वाली स्कीम का लालच देकर करोड़ो रुपए गबन का आरोप शहर के दस कारोबारियों ने लगाया है। जबकि पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है।
बीते 13 अगस्त को शहर के प्रधान नगर इलाका निवासी टूर एंड ट्रेवल्स व मोबाइल दुकान चलाने वाला अंकित अग्रवाल अचानक लापता हो गया था। उसके परिवार वालों ने प्रधान नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अंकित अग्रवाल के लापता होने की खबर फैलते ही शहर के कुछ युवा व्यापारियों में खलबली मच गई। इसके बाद बीते 18 अगस्त को शहर के नौ युवा कारोबारियों ने अंकित अग्रवाल पर करोड़ो रूपए गबन कर फरार होने की शिकायत प्रधान नगर थाने में दर्ज कराई। आश्चर्यजनक बात यह है कि बीते दस दिनों से लापता अंकित अग्रवाल उर्फ अंकित बंसल गुरूवार शाम करीब तीन बजे स्वयं ही प्रधान नगर थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। कैसे जमाया भरोसा पैसे गंवाने वालों का कहना है कि वे करीब एक वर्ष से अंकित अग्रवाल को एक ट्रेवल एजेंट के रूप में जानते हैं। अंकित अग्रवाल ने सभी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क साधा था। खुद को ट्रेवल एजेंट बताकर उसने एयर टिकट व्यवसाय में काफी आकर्षक योजना के साथ आसानी से काफी मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया। शुरूआत में छोटी-छोटी रकम अंकित को दिया। जिसका उसने वादे के मुताबिक मुनाफा भी दिया। भरोसा जीतने के बाद इन युवा कारोबारियों ने उसे मोटी रकम सौंपी, जिसे लेकर वह चंपत हो गया। हैरत करने वाला बिजनेस प्लान इनके हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित अग्रवाल का बिजनेस प्लान हैरान करने वाला है। अंकित ने इन सभी को एक लाख रूपए पर प्रति महीने 60 हजार रूपए मुनाफा देने का झांसा दिया था। अंकित ने इन्हें बताया था कि वह दिल्ली व मुम्बई से एयरलाइंस कंपनी से थोक में टिकट खरीदता है। जिसकी कीमत काफी कम होती है। उदाहरण के लिए 6 हजार का टिकट 4 हजार रूपए में मिल जाता है। वह ग्राहक को टिकट की पूरी कीमत में 5 से 10 प्रतिशत की छूट देता है। इस योजना में उसे प्रति टिकट 30 से 40 प्रतिशत का मुनाफा प्राप्त होता है। इससे ग्राहकों की भीड़ भी आसानी से लगती है। उसकी इस योजना में पैसे लगाने वाले को भी वह कम से कम 20 से 30 प्रतिशत का मुनाफा देगा। पुराना दागी है आरोपी
अंकित अग्रवाल की बात करें तो 25 वर्ष का यह नौजवान शहर के प्रधान नगर थाना अंतर्गत पटेल नगर इलाके का निवासी है। पवन अग्रवाल का यह इकलौता बेटा एक अच्छा भजन गायक भी है। सिलीगुड़ी के दिल्ली, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में वह श्याम बाबा के भजन-कीर्तन में स्टेज शो करता है। पटेल नगर में मकान के नीचे ही इसका अपना टूर एंड ट्रेवल्स व मोबाइल फोन की दुकान है। ये तो हो गई सामने की कहानी। लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित अग्रवाल पुराना दागी है। धोखाधड़ी व संट्टा बाजार का वह माहिर खिलाड़ी है। कुछ समय पहले भी वह संट्टा बाजार के कई माहिर व्यापारियों को चूना लगाकर गायब हो गया था। पिछले करीब एक वर्ष से वह टूर एंड ट्रेवल्स व मोबाइल के व्यापार में है। साथ ही अपनी साफ-सुथरी छवि लहराने के लिए ही वह भजन गाने लगा था। हांलाकि टूर एंड ट्रेवल्स व भजन गाने की आड़ में इसका धंधा वही पुराना संट्टे का है। एयर टिकट संट्टा बाजार का कोडवर्ड
सिलीगुड़ी के व्यापारियों से रूपया लेकर वह पड़ोसी देश नेपाल के कसीनो व वहां के संट्टा बाजार में रुपया लगाता है। गबन का आरोप लगाने वाले इन नौ व्यापारियों में से कई अंकित के पुराने साथी है। बल्कि एयर टिकट तो संट्टा बाजार का कोड वर्ड है। गबन का रूपया संट्टा बाजार का ही है। सिलीगुड़ी के नौ युवा व्यापारियों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के गबन का आरोप अंकित पर लगाया है। जबकि यह आंकड़ा और भी अधिक है। इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्से, कोलकाता, दिल्ली के और भी कई युवा व्यापारियों के इस कांड में शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है। इस घटना ने पुलिस व आयकर विभाग की भूमिका पर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है। शहर में संट्टे का बाजार इतने बड़े पैमाने पर फलने-फूलने के बाद भी पुलिस व आयकर विभाग के कदम अबतक नहीं पहुंचे। क्या कहते हैं थाना प्रभारी
प्रधान नगर थाना प्रभारी विश्वजीत घोषाल ने बताया कि गुरूवार की शाम करीब तीन बजे अंकित अग्रवाल मुंह ढककर दाहिने कंधे पर पंट्टी लपेटे थाने में अपनी ही गुमशुदगी मामले की खोज-खबर लेने पहुंचा था। पुलिस अधिकारियों ने उसे देखते ही पहचाना और हिरासत में लिया। उसके परिवार वालों को जानकारी दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार उसे सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। क्या कहना है आरोपी के पिता का
बेटे की खबर पाकर प्रधान नगर थाना पहुंचे अंकित अग्रवाल के पिता पवन अग्रवाल ने बताया कि रुपए गबन व संट्टा बाजार के बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है। उन्हें सिर्फ इतना पता है कि उनका बेटा टूर एंड ट्रेवल्स व मोबाइल दुकान चलाता है। साथ में भजन भी गाता है। बीते 13 अगस्त को वह अचानक लापता हो गया था। प्रधान नगर थाना पुलिस ने ही उनके बेटे के मिलने की जानकारी दी। हांलाकि उनका बेटा पहले संट्टा खेलता था। गबन का आरोप लगाने वाले कई उसके पुराने साथी है। अंकित के बारे में सब कुछ जानने के बाद भी उन लोगों ने इतना रुपया क्यों दिया। अंकित के लापता होने के बाद 40 से 50 लोग उनके घर पर आए और रुपए लौटाने की मांग करने लगे थे। दिल्ली व मुम्बई से भी कई लोगों का फोन उन्हें आया है। जो अब पुलिस में उनका नाम नहीं लेने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उन्होंने सभी की जानकारी पुलिस को देने की ठान ली है। किसके कितने पैसे गए
शहर के चेक पोस्ट निवासी राहुल राठी ने 9 लाख, खालपाड़ा के अग्रसेन रोड निवासी विकास अग्रवाल ने 6.35 लाख, खालपाड़ा निवासी हरिश कुमार डालमिया ने 4.72 लाख, आदर्श रामपुरिया ने 16 लाख, आश्रम पाड़ा के उधम सिंह सरणी निवासी पीयूष थिरानी ने 20 लाख, हिलकार्ट रोड निवासी वरूण गोयल ने 19 लाख, उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज निवासी विकास अग्रवाल ने 19 लाख, हेमंत अग्रवाल ने 19 लाख व दिल्ली के प्रितमपुरा निवासी मनोज कुमार ने 19 लाख रूपए के गबन का आरोप अंकित पर लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।