सिलीगुड़ी: 350 करोड़ रुपये की लागत से एनजेपी स्टेशन का शीघ्र ही होगा कायाकल्प, टेंडर प्रक्रिया शुरू
रेलवे मंत्रालय ने एनजेपी स्टेशन के अपग्रेडेशन तथा सौंदर्यीकरण का कार्य करने के लिए एनएफ रेलवे महाप्रबंधक निर्माण को निर्देश दिया है। अपग्रेडेशन कार्य में 300 से 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात कही गई है।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन (North Frontier Railway, Katihar Division) अंतर्गत एनजेपी रेलवे (New Jalpaiguri Railway Station) स्टेशन का अपग्रेडेशन होगा। इसके लिए शीघ्र ही डिजाइन बनाने का काम शुरू होना है। रेलवे ने टेंडर जारी किया था। इस टेंडर को अगले महीने खोला जाएगा। इस तरह से कहें तो टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने एनजेपी स्टेशन के अपग्रेडेशन तथा सौंदर्यीकरण का कार्य करने के लिए एनएफ रेलवे महाप्रबंधक निर्माण को निर्देश दिया है। अपग्रेडेशन कार्य में 300 से 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात कही गई है।
एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची दे ने कहा कि अपग्रेडेशन के डिजाइन के लिए टेंडर जारी किया गया है। जुलाई महीने में टेंडर को खोला जाएगा। उसके बाद एनजेपी स्टेशन के अपग्रेडेशन और सौंंदर्यीकरण के लिए डिजाइन तैयार किया जाएगा। डिजाइन तैयार करने के बाद डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। इससे मालूम चलेगा कि विकास कार्य में कितने रुपये खर्च होंगे। इसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए राशि जारी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा देश के कुल 51 रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन किया जाना है। इनमें तिरूपति व गाया रेलवे स्टेशन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जबकि उधना व सोमनाथ रेलवे स्टेशन के टेंडर खुले हैं।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली कैंट, लखनऊ चारबाग, गाजियाबाद, उदयपुर, कोटा, ढकनिया तलाब, लुधियाना, ग्वालियर, फरीदाबाद, पुरी, नागपुर, भुवनेश्वर, रामेश्वरम, एर्नाकुलम, कन्याकुमारी, पुदुचेरी, नेल्लोर, मुदुरई, कोल्लम, मुजफ्फरपुर, कटपाड़ी, जम्मुतवी, बंगलुरू कैट, न्यू जलपाईकुड़ी, जालंधर कैंट, सिकंदराबाद, साबरमती, चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई एग्मोर, एर्नाकुलम टाउन, जैसलमेर, रांची, जोधपुर, कानपुर प्रयागराज, विशाखापट्टनम स्टेशन के टेंडर अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह में खुलेंगे। वहीं अंधेरी, नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, सूरत, आसनसोल, इंदौर, न्यू भुज, यशवंतपुर, खंडवा, अहमदाबाद के लिए जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।