शिखा चटर्जी के खिलाफ एक और एफआईआर
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी भाजपा सांसद जॉन बारला द्वारा उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाए जाने की जरू ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भाजपा सांसद जॉन बारला द्वारा उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाए जाने की जरूरत बताने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पहले जॉन बारला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उसके डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शिखा चटर्जी पर भी अलग राज्य का समर्थन करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस ने एक और एफआईआर दर्ज करा दी है। इस तरह से दो दिनों के अंदर उनपर तीन मामले दर्ज हो गए हैं। शुक्रवार को उनके खिलाफ भक्तिनगर थाने में सिलीगुड़ी टाउन तीन नंबर ब्लॉक कमेटी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। कमेटी के अध्यक्ष दुलाल दत्ता और मुन्ना प्रसाद ने बताया कि भाजपा विधायक ने अलग राज्य की मांग को हवा देकर अशांति फैलाने की कोशिश की है।
इससे पहले भाजपा विधायक चटर्जी के खिलाफ एनजेपी थाना और आसीघर पुलिस आउट पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। गुरुवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल काग्रेस की ओर से 0भाजपा विधायक शिखा चटर्जी के खिलाफ एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा तृणमूल सदस्यों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल काग्रेस के अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल का विभाजन करने का षडयंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विधायक शिखा चटर्जी समेत कई अन्य विधायक इस मुद्दे को हवा देकर उत्तर बंगाल में अशाति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सत्ताधारी तृणमूल काग्रेस राज्य में इस तरह की अशाति नहीं होने देगी। इस मामले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इसके अलावा भाजपा विधायक शिखा चटर्जी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से आशीघर चौकी में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है। इस दौरान डाबग्राम 2 तृणमूल काग्रेस के अंचल अध्यक्ष कंकन दास, युवा ब्लॉक सचिव गौतम साहा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अलीपुरद्वार के भाजपा सासद जॉन बारला ने उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने की माग की थी।
इधर भाजपा विधायक शिखा चटर्जी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस का काम ही रह गया है कि लोगों के खिलाफ झुठे मामले दायर करना। तृणमूल कांग्रेस लोगों की आवाज दबाना चाहती है, तथा पुलिस प्रशासन भी तृणमूल कांग्रेस के ही इशारे पर कार्य कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।