दार्जिलिंग में कन्याश्री दिवस पर स्कूली बच्चे सम्मानित
सम्मानित होने वाले 3 सर्वश्रेष्ठ कालेज में सेंट जोसेफ कॉलेज कर्सियांग कॉलेज व साउथ फील्ड कालेज ...और पढ़ें

सम्मानित होने वाले 3 सर्वश्रेष्ठ कालेज में सेंट जोसेफ कॉलेज, कर्सियांग कॉलेज व साउथ फील्ड कालेज
--
सम्मानित होने वाले बच्चे
तीस्ता वैली हाई स्कूल के निश्मा थापा प्रथम, शाति रानी हाई स्कूल के सियाना राणा व रक्षा प्रदान हायर सेकेंडरी स्कूल दाíजलिंग
------------
संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: जिलाधिकारी कार्यालय के माइनॉरिटी भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कन्या श्री दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाधिकारी एस. पूनम बालन ने हरी झंडी दिखाकर कन्या श्री कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्याíथयों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2013 में 14 अगस्त को कन्याश्री प्रकल्प योजना प्रारंभ की थी। जिसमें कन्याओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की योजना के तहत कन्याओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि हर किशोरी को को स्कूल जाने और शिक्षा प्राप्त करने का पूर्ण अवसर प्राप्त हो। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों की रक्षा भी होती है। कन्याश्री प्रकल्प योजना का डंका विदेशों तक बजा। वर्ष 2017 में इस योजना को संयुक्त राष्ट्र संघ ने सम्मानित भी किया इस योजना के तहत सरकार लड़कियों का 18 साल के होने पर 25000 रुपये की वित्तीय मदद भी करती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा में सुधार लाना है विशेषकर उन गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली आíथक समस्या के कारण पढ़ाई नहीं कर पाती है उन कन्याओं के लिए यह योजना शुरु की गई थी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कन्याश्री प्रकल्प 2020 और 21 दाíजलिंग जिला के 3 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज को सम्मानित किया गया प्रथम स्थान में सेंट जोसेफ कालेज दूसरे स्थान में कर्सियांग कालेज और तीसरे स्थान में साउथ फील्ड कालेज को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कन्याश्री प्रकल्प के तहत 2020 और 21 जिला के सर्वश्रेष्ठ तीन स्कूल के एकेडमी अवार्ड प्रथम स्थान मिरिक हायर सेकेंडरी स्कूल दूसरे स्थान पर डॉन बॉस्को मिरिक स्कूल और तीसरे स्थान में चुंगथुंग हायर सेकेंडरी स्कूल इसी तरह 2020 और 21 के कन्याश्री प्रकल्प के सर्वश्रेष्ठ 3 विद्याíथयों को सम्मानित किया गया जिनमें प्रथम स्थान तीस्ता वैली हाई स्कूल के निश्मा थापा और दूसरे स्थान में शाति रानी हाई स्कूल के सियाना राणा और तीसरे स्थान में रक्षा प्रदान हायर सेकेंडरी स्कूल दाíजलिंग विद्याíथयों को मनोबल को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा पाच 5000 रुपये की चेक प्रदान की गई साथ ही सभी को सíटफिकेट के अलावा मोमेंटो दाíजलिंग के जिलाधिकारी एस पूनम बालम और अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रदान किया।
------------
(फोटो)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।