Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सिलीगुड़ी में धूमधाम से मनी बैशाखी, गूंजे सबद कीर्तन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 04:58 PM (IST)

    गुरुद्वारा परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे। बैशाखी पर्व के मौके पर गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। जिसमें लगभग तीन हजार श्रद्धालुओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैशाखी के मौके पर खास तरह से सजाया गया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सिलीगुड़ी, जागरण फोटो।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सिलीगुड़ी के तत्वावधान में बैशाखी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर दीवान सजाया गया। इसी कड़ी के तहत हजूरी रागी जत्था भाई राजबीर सिंह के द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया। रागी जत्था भाई गुरुबचन सिंह जो कि अमृतसर से आए हुए हैं, उनके द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से उन्होंने बैशाखी पर्व की महत्ता पर रोशनी डाली। इसके साथ ही वाहे गुरु, वाहे गुरु से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखंड पाठ की समाप्ति के साथ शुभकामनाएं 

    नौ अंखंड पाठ की लड़ी की समाप्ति भी हुई। इस अवसर को लेकर स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे। बैशाखी पर्व के मौके पर गुरु का अटूट लंगर बांटा गया। जिसमें लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर को लेकर गुरुद्वारा को जगमगाती रोशनी से सजाया गया है। फूलों से गुरुद्वारा की भव्य सजावट की गई थी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सिलीगुड़ी की ओर से अध्यक्ष जी एस होरा, सचिव संदीप सिंह चुग, सहसचिव सरबजीत सिंह चावला ने शहरवासियों को पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी। कहा कि यह पर्व आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाए।

    आज ही रखी गई थी खालसा पंथ की नींव

    उल्लेखनीय है कि इसी दिन गुरु गोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की नींव रखी थी। इस दिन नई फसल भी आती है। साथ ही इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है। ऐसे में इस दिन को बहुत ही आस्था के साथ मनाया जाता है।