ट्रैक मरम्मत के चलते कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट
एनएफ रेलवे के कटिहार डिवीजन अंतर्गत मांगुरमारी व धुमडांगी स्टेशन के बीच रेल पटरी की मरम्मत किए जाने के चलते मंगलवार को इस रेलखंड पर चलने वाली कई रेलगाड़ियों का परिचालन रूट बदल कर किया गया। जिसके चलते कई रेलगाडियों एनजेपी स्टेशन कई घंटे की देरी से पहुंची।
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे के कटिहार डिवीजन अंतर्गत मांगुरमारी व धुमडांगी स्टेशन के बीच ट्रैक की मरम्मत का काम चलने की वजह से मंगलवार को किशनगंज से एनजेपी रूट कीट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था।
एनएफ स्टेशन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मरम्मत के कारण रूट को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक ब्लॉक कर दिया गया था। इस अवधि में चलने वाली ट्रेनों को किशनगंज-एनजेपी रूट की जगह किशनगंज-अलुआबाड़ी-
नक्सलबाड़ी व सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते एनजेपी तक चलाया गया। जिसके चलते कई ट्रेनें घंटों विलंब से एनजेपी स्टेशन पहुंची। बताया गया कि सियालदह- एनजेपी के बीच चलने वाली 12343 दार्जिलिंग मेल व सियालदह से अलीपुरद्वार तक चलने वाली 12377 पदातिक एक्सप्रेस तीन से चार घंटे की देरी से एनजेपी पहुंची। दिल्ली से गुवाहाटी तक जाने वाली 12502 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चल रही थी। वहीं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली 15910 अवध-असम एक्सप्रेस तथा दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली 14056 ब्रम्ह्पुत्र मेल सात घंटे की देरी से एनजेपी पहुंची। जबकि दिल्ली से गुवाहाटी तक जाने वाली 12506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से तथा दिल्ली से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली 15484 महानंदा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से तथा अलीपुरद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली 15483 महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से एनजेपी स्टेशन पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।