Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजी राउंड अप: रोमांचक मुकाबले में अरुणाचल ने बिहार को हराया

    अरुणाचल प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में बिहार को 15 रन से हरा दिया। रविवार को मैच के चौथे व आखिरी दिन बिहार को जीत के लिए 78 रन की जरुरत थी। जबकि अरुणाचल को चार विकेट चाहिए थे।

    By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2022 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश ने बिहार को 15 रन से हराया, सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। अरुणाचल प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में बिहार को 15 रन से हरा दिया। रविवार को मैच के चौथे व आखिरी दिन बिहार को जीत के लिए 78 रन की जरुरत थी। जबकि अरुणाचल को चार विकेट चाहिए थे। बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने 75 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की,  लेकिन नाकाम रहे। उनके आउट होने के बाद मैच बिहार के हाथ से निकल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल के राजेश बिश्नोई जूनियर ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। अरुणाचल ने अपनी पहली पारी में 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बिहार पहली पारी में 109 रन ही बना पाया था। अरुणाचल ने दूसरी पारी में 253 रन बनाए। 341 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दूसरी पारी में 325 रन बना पाया। राजेश बिश्नोई जूनियर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर आफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने इस मैच में पांच विकेट लेने के अलावा शतक भी जमाया।

    सिक्किम ने मणिपुर को दी मात

    अन्य मुकाबले में सिक्किम ने मणिपुर को 190 रन से हरा दिया। सिक्किम ने पहली पारी में 462 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मणिपुर की पहली पारी 324 रन पर खत्म हुई थी। सिक्किम ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 228 रन पर घोषित की, जिसके जवाब में मणिपुर की दूसरी पारी 176 रन पर सिमट गई। सुमित सिंह ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।