Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपसंस्कृति के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 08:36 PM (IST)

    -महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी -मारपीट के आरोपी पब मालिक क

    Hero Image
    अपसंस्कृति के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा

    -महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी

    -मारपीट के आरोपी पब मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध और पब तथा बार की आड़ में अपसंस्कृति फैलाने का अरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन का कहना है कि इसके साथ ही राज्य में शिक्षा की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। युवतियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इन्हीे आरोपों को लेकर एबीवीपी ने रैली निकालकर सिलीगुड़ी के एसडीओ को एक मांगपत्र सौंपा है। इस रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलोक देवगुटी, शुभम गुप्ता, गणेश कामती, सौरव मजुमदार, मौउ मजुमदार, अविंदता घोष कर रहे थे। छात्र नेताओं ने कहा कि बंगाल में छात्रों को शिक्षा चाहिए,भिक्षा नहीं चाहिए। वे सभी सुरक्षित नारी सुरक्षित बांग्ला का नारा बुलंद करने आए हैं। इन नेताओं ने कहा कि आज पूर्वोत्तर के प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है। सार्वजनिक खाने-पीने के स्थान पर ऐसे बोर्ड लगाए जाते हैं,जो शायद विदेशों में भी देखने को ना मिले। इसके पीछे कौन है इसे भी समाज को देखना होगा। आज बंगाल में शिक्षा में लगातार गिरावट आ रही है। खोरीबाड़ी में दस वर्षीय आदिवासी किशोरी के साथ दुराचार किया गया। इसमें कौन लोग हैं, यह भी किसी से नहीं छुपा हुआ है। भक्तिनगर थाना क्षेत्र में एक पब मालिक ने गलत बोर्ड लगाया और उसके बाद इसको लेकर विरोध करने वाले परिवार के साथ मारपीट की गई। इस माममले में भी प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के लिए आगे आना होगा। यह नहीं कि इस प्रकार के कार्यो का विरोध करने वालों पर हमले हो और उसकी आवाज को दबाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें