Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पब में विवादित बोर्ड मामले ने पकड़ा तूल, लोगों ने की कड़ी निंदा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 06:41 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के एक पब में नो शर्ट नो सर्विस फॉर गाइजनो शर्ट फ्री ड्रिं

    Hero Image
    पब में विवादित बोर्ड मामले ने पकड़ा तूल, लोगों ने की कड़ी निंदा

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: शहर के एक पब में नो शर्ट नो सर्विस फॉर गाइज,नो शर्ट फ्री ड्रिंक फॉर ग‌र्ल्स का बोर्ड लगाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। शहर के विभिन्न तबकों के लोगों ने पब कारोबार बढ़ाने के लिए इस प्रकार के बोर्ड के उपयोग की कड़ी निंदा की है। इनका कहना है कि यह एक तरह से समाज के युवा वर्ग को गर्त में पहुंचाने की कोशिश है। समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए। जिस प्रकार से यहा की परंपरा और संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है,यह समाज के लिए घातक है। इस प्रकार के चलन पर अविलंब सरकार और जिला प्रशासन को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए। बंगाल की संस्कृति पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। ऐसे में यहा के युवकों के साथ युवतियों को भी गलत रास्ते पर डाला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -प्रवीण झांवर

    इस प्रकार की परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार समाज और परिवार के लोग हैं। आज पैसा के पीछे कुछ लोग समाज के बड़े-बड़े पदों पर पहुंच कर इस प्रकार की गंदी और ओछी हरकत करते हैं,यह शर्मनाक है। समाज और परिवार के लोगों को सोचना होगा। प्रशासन और सरकार तभी कोई कदम उठाएगी जब इस प्रकार के कार्य का विरोध समाज के हर वर्ग से हो।

    -सुभाष कुंभट समाज के अंदर सबसे पहले यह फैसला लेना होगा इस प्रकार के कार्य में लिप्त चाहे कोई भी कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो उसे समाज से निकाल बाहर कर देना चाहिए। जब तक कोई बड़ा कदम सामाजिक स्तर पर नहीं लिया जाएगा तब तक इस प्रकार के कार्य पर कभी और रोक नहीं लग सकती।

    -घनश्याम मालपानी इस प्रकार के कार्य को प्रश्रय देने वाले समाज के बड़े ठेकेदारों पर जब तक कोई कार्यवाही नहीं होगी,सामाजिक बहिष्कार नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसे लोग समाज के अंदर ही समाज को गंदा करते रहेंगे। ऐसे लोगों को समाज में बड़ा पद देने के कारण ही वह प्रशासन और सरकार तक पहुंच बनाने की कोशिश करते हैं। उसी की आड़ में इस प्रकार की गंदी हरकतें करते हैं। -नटवर नकीपुरिया इस प्रकार के गलत कार्य के लिए सबसे बड़ा दोषी सरकार और प्रशासन है। सेवक रोड में जिस प्रकार सिंगिंग बार और पब के लाइसेंस बाटे जा रहे हैं,उसके लिए सरकार दोषी है। अवैध तरीके से इसके संचालन के लिए सफेदपोश लोगों का संरक्षण मिल रहा है। लड़के-लड़किया पब और हुक्का बार में बर्बाद हो रही हैं। उस पर अविलंब लगाम लगाया जाना चाहिए।

    -शकर गोयल सिलीगुड़ी टी, टिंबर और ट्रासपोर्ट के लिए विश्व में जाना जाता था। आज मसाज सेंटर, पब, सिंगिंग बार और देह व्यापार के लिए सुíखया बटोर रहा है। पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार की संस्कृति को अविलंब बंद किया जाना चाहिए। सरकार एवं प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए।

    -बजरंग सेठिया सिलीगुड़ी मिनी इंडिया के रूप में धर्म, संस्कृति और शिक्षा व्यवसाय के लिए मशहूर रहा है। इस नगरी ने दान और धर्म की नई नई ऊंचाइयों को छूने का काम किया है। समाज के कुछ गंदी मानसिकता वाले लोग इस प्रकार की पब संस्कृति को बढ़ावा देने में लगे हैं। यह वही लोग हैं जो स्वयं को समाज में अपने का प्रतिष्ठित और इज्जतदार बताते हैं। इस प्रकार के कार्य में चाहे कोई भी क्यों ना लिप्त हो,उसे समाज में कोई भी स्थान नहीं दिया जाना चाहिए।

    - सीताराम डालमिया आज समाज को सोचने और प्रशासन को कार्रवाई करने पर मजबूर करने का समय आ गया है। समाज में अगर घर में कोई ताश या जुआ खेलता है तो पुलिस छापामारी कर उसे जेल भेज देती है। लेकिन इस प्रकार के असंवैधानिक बोर्ड और परंपराओं को बढ़ावा देने वालों पर प्रशासन कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती। क्या इसके पीछे प्रशासन की कोई मिलीभगत है,इसे भी समाज के द्वारा उजागर करना होगा।

    -सुभाष अग्रवाल