विस अध्यक्ष पद चुनाव पर पवन चामलिंग की अनुपस्थिति निंदनीय: सीपी शर्मा
संसू.गंगटोक सत्तारूढ़ सिक्किम क्रातिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने नव निर्वाचित सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष्

संसू.गंगटोक: सत्तारूढ़ सिक्किम क्रातिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने नव निर्वाचित सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती को बधाई दी है। इस संबंध में एसकेएम प्रवक्ता सीपी शर्मा ने बताया कि अरुण उप्रेती को अध्यक्ष पद के लिए समर्थन करने पर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल और एसकेएम विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रवक्ता शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्र ंट (एसडीएफ) के विधायक पवन चामलिंग के अनुपस्थिति होने को विधानसभा की गरिमा के हिसाब से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में भाजपा और एसकेएम दोनों पार्टी के विधायक उपस्थित थे, लेकिन 25 सालों तक सत्ता प्रमुख रहे पवन चामलिंग इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। वह बहाना बना कर विश्व भ्रमण कर रहे हैं। उनका कहना है कि पवन चामलिंग ने विधानसभा में लिखित आवेदन भी पेश नहीं किया, जिससे प्रतीत होता है कि वह विधानसभा के नियम और गरिमा की अवहेलना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पवन चामलिंग प्रजातात्रिक प्रणाली को अवहेलित कर विधानसभा अध्यक्ष पद का तिरस्कार कर रहे है। जो निंदनीय है। उनके अनुपस्थिति से सिद्ध होता है कि पवन चामलिंग को विधायक पद पर पहने की कोई अधिकार नहीं है। इससे पहले साल 2019 के मार्च महीने में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एलबी दास के शपथ ग्रहण के समय भी शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही पवन चामलिंग ने विधानसभा में हंगामा की थी। उन्होंने पवन चामलिंग की अनुपस्थिति को उनके विधानसभा समष्टि और संपूर्ण सिक्किमेली जनता का अनादार बताया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पवन चामलिंग के अहंकार और घमंड का विरोध होना चाहिए, साथ ही विधानसभा निर्वाचन प्रणाली विरुद्ध रहे पवन चामलिंग को विधानसभा में प्रवेश करने का कोई अधिकार नहीं है।
------
फोटो: सीपी शर्मा, प्रवक्ता एसकेएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।