Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग्स से बचाव को अभिभावक बच्चों को संस्कारी बनाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 08:38 PM (IST)

    युवाओं को नशीले पदार्थ का सेवन करने से रोकने को जनचेतनामूलक कार्यक्रम प्रभावी संसू.मिरिक य ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्रग्स से बचाव को अभिभावक बच्चों को संस्कारी बनाएं

    युवाओं को नशीले पदार्थ का सेवन करने से रोकने को जनचेतनामूलक कार्यक्रम प्रभावी

    संसू.मिरिक: युवाओं को ड्रग्स का सेवन करने से बचाने के लिए जनचेतना कार्यक्रम करने की जरूरत है। ताकि आज के युवा पथभ्रष्ट होने से बच सकें। इस संबंध में महकमाके छोटाटिंगलिंग गांव के प्रगतिशील नागरिक मंच के तत्वावधान में जनचेतनामूलक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन थापा ने की। कार्यक्रम को रुद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स के प्रभाव को कम करने के लिए घर में अपने बच्चों को माता पिता द्वारा अच्छे संस्कार देने से ही सही मार्ग मिलेगा। इसके लिए सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को संस्कारी बनाएं अगर ऐसा हो जाए तो निश्चित ही समाज सही मार्ग पर चलने लगेगा। इसके लिए समाज के लिए प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि इसे व्यावहारिक में उतारें। कैलाश ने कहा कि मंच ने सदैव गांव को र्दुव्यवसन से बचाकर असल परिवेश सृजना करने के लिए साहित्यिक, सास्कृतिक, खेलकूद आदि क्रियाकलाप करते आने की जानकारी दी तथापि कतिपय युवा गलत मार्ग पर जाकर अपना अमूल्य जीवन नष्ट करने को उतारू हैं जो अतिचिंतनीय है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सचेत होना जरुरी है। प्रमुख अतिथि पानीघट्टा पुलिस पोस्ट प्रभारी शुभप्रकाश सरकार ने कहा कि इस तरह के चेतनामूलक कार्यक्रम दाíजलिंग पुलिस ने जगह जगह आयोजन किए हैं। नागरिक मंच द्वारा की गई पहल स्वागतयोग्य है। उन्होने कहा कि ड्रग्स का सेवन करने से आज के युवाओं पर नकरात्मक मार्ग की ओर जाने के साथ ही समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है जो चिंतनीय है। पानीघट्टा पुलिस पोस्ट अन्तर्गत रहा विभिन्न स्थानों पर आइबी, डीआइबीके माध्यम द्वारा गलत राह में फंसे युवाओं को सही ढंग से जागरुक कर सही मार्ग दिखाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला और खेल के क्षेत्र में छोटाटिंगलिंग आगे होना बताते कहा कि इसी तरह से युवाओ को गलत राह पर जाने से बचाकर गांव समाज और देशको बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पानीघट्टा पुलिस पोस्ट प्रभारी शुभप्रकाश सरकार, विशिष्ट अतिथि सौरेनी ग्राम पंचायत दो के सचिव रुद्र शर्मा, छोटाटिंगलिंग प्राथमिक पाठशालाके भूतपूर्व प्रधान अध्यापक के . पी .शर्मा, मंच के कोषाध्यक्ष कैलाश खवास, शिक्षक रबिन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे। सचिव मनोहर शर्मा ने संचालन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (फोटो: मिरिक के छोटाटिंगलिंग में जनचेतनामूलक कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस पदाधिकारी )

    ----------

    माहव्यापी द्वारे सरकार 16 अगस्त से

    संसू.मिरिक: राज्य सरकार ने आगामी 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक घर दैलो में सरकार अभियान के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसानो के लिए कृषक बन्धु और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कार्य शुरू होगा, सम्बंधित विभाग ने किसानो से लाभ उठाने व सरकार से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त करने को कहा है।

    ---

    ----------- मिरिक के एक चाय बागान में पत्तिया तोडकर कारखाना जातीं महिला श्रमिक । फोटो : दीप मिलन प्रधान ।