Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुवाहाटी एवं बंगलोर के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 06:16 PM (IST)

    बड़ी राहत -एनजेपी और न्यू कूचबिहार में भी स्टॉपेज - हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन की यात्रा जारी

    Hero Image
    गुवाहाटी एवं बंगलोर के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन

    बड़ी राहत

    -एनजेपी और न्यू कूचबिहार में भी स्टॉपेज

    - हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन की यात्रा जारी रहेगी जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए गुवाहाटी एवं बंगलोर के बीच एक स्पेशल ट्रेन (वन वे) 26 दिसम्बर, 2020 को रवाना होगी। यह ट्रेन एनजेपी होकर गुजरेगी। इसके साथ ही हबीबगंज तथा अगरतला के बीच यात्रा कर रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सं. 01655/01666 की सेवा को सम्पूर्ण रूप से आरक्षित आसनों के साथ यात्रा के वर्तमान दिन, ठहराव, समय सूची एवं गठन के अनुसार आग भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेन सं. 05690 गुवाहाटी-बंगलोर कैंट स्पेशल गुवाहाटी से दिनाक 26.12.2020 को सुबह 06.20 बजे रवाना होगी एवं दिनाक 28-12-2020 को अपराह्न 2.00 बजे बंगलोर कैंट पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा के दौरान मार्ग में रंगिया जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बारसोई जंक्शन, मालदा टाउन, रामपुरहाट, डानकुनी, आदुल, खड़गपुर जंक्शन, भद्रक, कटक, खुरदा रोड जंक्शन, पलासा, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा जंक्शन, पेराम्बुर, कटपडी जंक्शन तथा बंगरापेट स्टेशनों पर भी रुकेगी।

    जबकि हबीबगंज से प्रत्येक बुधवार को रवाना होने वाली ट्रेन सं. 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल की सेवा को दिनाक 01-01-2021 से 31.03.2021 तक तथा अगरतला से प्रत्येक शनिवार को रवाना होने वाली ट्रेन की सेवा को दिनाक 03.01-2021 से 03.04.2021 तक विस्तारित कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि इन ट्रेनों के किराया, ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देखने तथा राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड-19 के शिष्टाचारों का अनुसरण करने का अनुरोध किया जाता है।