Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नार्थ बंगाल-2022' का जमा रंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 10:04 PM (IST)

    -मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद हुए सम्मिलित -दैनिक जागरण के सामाजिक सर

    Hero Image
    दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नार्थ बंगाल-2022' का जमा रंग

    -मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद हुए सम्मिलित

    -दैनिक जागरण के सामाजिक सरोकार को सराहा, खूब प्रशसा

    -15 शख्सियतों को 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल-2022' अवार्ड

    -14 सामाजिक व अन्य संस्थाएं भी हुईं सम्मानित

    - मालंचा डास ग्रुप ने बिखेरे सास्कृतिक जलवे

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

    दैनिक जागरण की ओर से बुधवार शाम मेफेयर टी रिसॉर्ट (सिलीगुड़ी) में 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल-2022' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जबरदस्त समा बंधी। दैनिक जागरण के सामाजिक सरोकारों के तहत यह लगातार चौथे वर्ष आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद सम्मिलित हुए। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कावाखाली, सिलीगुड़ी के डीआईजी अनिल कुमार व बागडोगरा एयरपोर्ट सीआईएसएफ के डिप्टी कमाडेंट सीएल गौतम भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्र“वलित कर इस सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने दैनिक जागरण के संस्थापक स्वर्गीय पूर्णचंद्र गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन व दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्त के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पाजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी।

    इस सम्मान समारोह में उत्तर बंगाल की 15 शख्सियतों को दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल-2022' के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं, उल्लेखनीय कार्य हेतु 14 सामाजिक व अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूर्णत: अनुपालन करते हुए ही यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

    उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि दैनिक जागरण के सामाजिक सरोकारों की जितनी प्रशसा की जाए कम है। संघषरें से उपलब्धिया प्राप्त करने वालों को सम्मानित करना न सिर्फ उनका सम्मान है बल्कि हजारों लाखों लोगों में प्रेरणा जगाना भी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसी चीजें हैं, जिनका उपयोग अपने देश तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि दूसरे देशों तक जानी चाहिए। राज्यपाल प्रसाद ने स्थानीय उद्यमियों से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र, पर्यटन के क्षेत्र, उद्योग के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं। उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में जहा कहीं जाने पर नई-नई चीजें देखने को मिलती है। उन्होंने दैनिक जागरण की सराहना करते हुए कहा कि दैनिक जागरण एक बड़ा ब्राड है तथा अपने ब्राड के अनुसार कार्य भी कर रहा है।

    इस सम्मान समारोह में दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जबकि दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी के महाप्रबंधक शुभाशीष (जय) हलदर ने सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर समाजसेवी विपिन बिहारी गुप्ता, सिलीगुड़ी टी ऑक्शन कमेटी के चेयरमैन कमल किशोर तिवारी, डॉ प्रिंस पारख, दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी के विपणन प्रबंधक अभिजीत दे, दर्पण पब्लिकेशन के कर्णधार कुलदीप चौधरी और कई अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित रहे। समारोह का सफल संचालन दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के उप मुख्य संवाददाता इरफान-ए-आजम एवं एंकर दीपिका ने किया।

    इस अवसर पर नृत्य मालंचा डास ग्रुप की ओर से गणेश वंदना तथा देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुति कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। किनका रहा सहयोग

    सम्मान समारोह के आयोजन में बरलिया डेवेलपर्स के 'एम्बिएंस', स्टार सीमेंट, टॉपसेल टोयटा, वाई-वाई, हमरो प्लाई, एरगॉड, नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर, एचडीएफसी बैंक, दिल्ली पब्लिक (फूलबाड़ी), मेफेयर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, यूडीएस, व प्रारंभ मोशन फिल्म्स सहयोगी हैं, जिनमें इनका भी अभिनंदन किया गया। इसके अलावा ड्रीमप्लेक्स इंटरटेनमेंट, प्रारंभ मोशन फिल्म्स तथा अंब्रेला डिजिटल स्टूडियो को सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत वर्ग

    -संगीता चाकी

    (प्रख्यात नृत्य शिक्षक) -डॉ जीबी दास

    (प्रख्यात चिकित्सक, गाइनोकोलॉजिस्ट) -दीपक बरलिया

    (चाय उद्यमी, ) -सतीश कुमार एनेजा

    (चेयरमैन, हिदुस्तान फीस कंपनी) -दीपक मानसिंघका

    (चेयरमैन, द्वारका ग्रुप, रीयल इस्टेट) -हीरालाल अग्रवाल

    (आयरन इंडस्ट्री, दुर्गा आयरन)

    -डॉ राजेश नंदा (चिकित्सक, वरिष्ठ कार्डियोलॉलिस्ट), -डॉ नदीम परवेज

    (चिकित्सक, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट) -डॉ पूनम प्रसाद

    (दंत चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता) -चंदन घोष

    (वेल्थ मैनेजमेंट )

    -किरण कायन

    (चाय उद्यमी, निदेशक, टी सैंपेन प्राइवेट लिमिटेड)

    -आशीष कुमार मित्तल

    (युवा उद्यमी, एवरेस्ट ट्रेड सेंटर)

    -अतुल शर्मा

    (युवा उद्यमी, संस्थापक : 'ब्रांड वन') -राज कोठारी

    (युवा उद्यमी, निदेशक : एरगॉड) -अभिजीत दास

    (युवा फिल्मकार, फिल्म निदेशक विद शर्मिला टैगोर) सम्मान पाने वाली संस्थाएं

    -लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई

    -यूनिक फाउंडेशन

    -स्काई वाचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल (स्वान)

    -मातृछाया सेवा फाउंडेशन, (दृष्टिहीन आश्रम) -राउंड टेबल इंडिया, सिलीगुड़ी -रोटरी क्लब आफ सिलीगुड़ी उत्तरायण विलिवर्स -लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस -क्रेडाई (नॉर्थ बंगाल चैप्टर) -कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, (सीआइआइ, नॉर्थ बंगाल ) -इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी, नॉर्थ बंगाल ) -यंग इंडियसं (नॉर्थ बंगाल) -तेरापंथ युवक परिषद -इस्टर्न हिमालयन ट्रॉवेल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन -बीएनआई,सिलीगुड़ी -सीवाईडब्ल्यू,सिलीगुड़ी