पूसी रेल सीमा में पहले संरक्षा को महत्व
जागरण संवाददातासिलीगुड़ी ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए सुदृढ़ रेलवे ट्रैक एक महत्वपूर्ण प

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए सुदृढ़ रेलवे ट्रैक एक महत्वपूर्ण पहलू है। ट्रेनों की आवाजाही के फलस्वरुप, रेलवे ट्रैक में टूट-फूट होना स्वाभाविक है और ट्रैक घटकों का नवीनीकरण अनिवार्य है। अत: रेलवे ट्रैक का उचित रखरखाव सर्वोपरि है। पूसी रेल पहले संरक्षा को महत्व दे रहा है।
पूसी रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा रेल यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि विभिन्न नियोजित ट्रैक नवीनीकरण कायरें को शुरू कर रेलवे ट्रैक पर आवश्यक ध्यान दिया जाये। स्लीपर, रेल और ट्रैक के नवीनीकरण के साथ पुलों का पुनर्वास विभिन्न अन्य मापदंडों के साथ सुरक्षित ट्रेन आवाजाही को सुनिश्चित करने में योगदान देता है। डे ने कहा कि इस संबंध में चालू वित्त वर्ष के दौरान फरवरी 2022 तक 406.86 सीटीआर इकाइयों का ट्रैक नवीनीकरण किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में फरवरी तक 257.34 सीटीआर इकाइयों का कार्य किया गया। यह पिछले साल की तुलना में 58.10 फीसद का सुधार है। चालू वर्ष के दौरान फरवरी, 2022 तक 109.62 किलोमीटर के रेलवे स्लीपरों को पुराने स्लीपरों के स्थान पर नवीनीकृत किया गया। यह वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि की तुलना में 86.52 फीसद अधिक है। इसी प्रकार, चालू वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान फरवरी तक पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान किये गये 198.57 किलोमीटर की तुलना में 297.24 किलोमीटर के रेल का नवीनीकरण किया गया था। पिछले वर्ष की तुलना में यह 49.69 फीसद का सुधार दर्ज हुआ है।
यह उल्लेख किया जा सकता है कि पू.सी. रेल अपने अधिकार क्षेत्र में ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारू परिचालन को हासिल करने के लिए बलास्ट की जाच, ट्रैक स्लीपर को बदलने और ट्रैक की टैंपिंग आदि के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैक मशीनों का उपयोग कर रही है।
रेलवे ट्रैक के लिए सुरक्षा उपायों पर अधिक जोर देने से तेज गति और बेहतर सवारी अनुभव के साथ ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।