जागरूकता से ही साइबर क्राइम पर लगेंगी लगाम
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी। इन दिनों शहरी और ग्रामीण क्ष ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार सिलीगुड़ी। इन दिनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ठगी के शिकार शिकार न केवल कम पढ़े लिखे लोग बल्कि अधिक पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं। इसे देखते हुए लोगों को जागरूक करने पर पुलिस अधिक जोर देगी। यह कहना है साइबर सेल प्रभारी शुभाशीष चाकी का। उन्होंने बताया पुलिस आयुक्त के निर्देश पर इसको लेकर लगातार जन जागरूकता अभियान पर जोड़ दिया जा रहा है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से भी अपने स्तर पर कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए प्रेरित करेगी।
शहर के विभिन्न थानों में हर महीने औसतन दो से चार ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हो रहे हैं। ठग बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम धोखाधड़ी कर रहे हैं। पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटरों द्वारा ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया था। विदेश के नंबर से फोनकर लोगों को चूना लगाया जाता है। बैंक अधिकारी बनकर फोन पर कहा जाता है कि आपके एटीएम या अन्य कार्ड की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। कार्ड को चालू रखने के लिए कुछ जानकारी दें। बातचीत इस तरह की जाती है जिससे कि सामने वाले को लगता है कि फोन करनेवाला बैंक अधिकारी ही है। कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी हासिल करने के बाद खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हो सकता है इससे बचाव
कैसे होगा ऑनलाइन ठगी से बचाव
- किसी भी व्यक्ति को फोन पर किसी भी कार्ड के बारे में या खाते से संबंधित जानकारी न दें।
- किसी भी व्यक्ति को फोन पर या व्यक्तिगत रूप से मिलने के बाद भी एटीएम कार्ड के पिन नंबर की जानकारी न दें।
- ईमेल के आधार पर किसी के खाते में पैसे ट्रासफर करने से पहले ईमेल की सत्यता का पता करें?
- वेबसाइट पर डाली गई जानकारी की सत्यता जाचने के बाद ही कारोबार के बारे में आगे की बातचीत शुरू करें।
- मोबाइल पर आने वाले संदेशों पर विश्वास करने से पहले संदेशों की सत्यता का पता लगाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।