किरण चंद्र श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण जोरों पर
सिलीगुड़ी के किरण चंद्र श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण जोरों पर

-दो और चिमनी एवं एक पांरपरिक शवदाह चबूतरा निर्माणाधीन
-असामाजिक तत्वों सीसीटीवी कैमरे से नजर, कायम होगा पुलिस बूथ जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के एक नंबर वार्ड स्थित किरण चंद्र श्मशान घाट का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य जोर-जोर शोर से चल रहा है। यहां पर आवश्यकतानुसार हर बुनियादी व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कार्य जारी है। इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से फिलहाल 1.21 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आगे और आवश्यकता पड़ी तो और भी राशि आवंटित की जाएगी। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने ये बातें कही हैं। वह गुरुवार को किरण चंद्र श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किरण चंद्र श्मशान घाट के चारोंओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों नकेल कसने को स्थायी पुलिस बूथ भी स्थापित किया जाएगा। किरण चंद्र श्मशान घाट के चारों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। यहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए और दो इलेक्ट्रिक चिमनी की व्यवस्था की जा रही है ताकि शवदाह के लिए लोगों को घंटों इंतजार न करना पड़े। इसके साथ ही पारंपरिक रूप में लकड़ियों से शवदाह हेतु भी अलग से एक चबूतरा बनवाया जा रहा है। वहीं, शव का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को धूप, ठंडी व बारिश में दिक्कतों का सामना ना करने पड़े, इसके लिए भी शेड की व्यवस्था की जा रही है। शौचालय से लेकर पीने की पानी तक की उत्तम व्यवस्था की जा रही है, ताकि यहां पर किसी तरह को कोई दिक्कत ना हो। इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के एमआइसी राम भजन महतो, कमल अग्रवाल, सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर एक के पार्षद संजय पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।