Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएफ रेलवे चलाएगा ग्रीष्मकालीन कई ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 May 2021 12:40 AM (IST)

    -सिकंदराबाद-गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    Hero Image
    एनएफ रेलवे चलाएगा ग्रीष्मकालीन कई ट्रेनें

    -सिकंदराबाद-गुवाहाटी के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

    -अगरतला से त्रिवेंद्रम सेंट्रल तक वन वे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

    -डॉ. अंबेदकर नगर व गुवाहाटी के बीच होगी ट्रेन की अतिरिक्त ट्रिप

    -अगरतला-बंग्लोर कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की सेवा बढ़ाई गई

    -दीमापुर स्टेशन पर अस्थायी रूप से नहीं ठहरेंगी ट्रेनें जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी के दौर में नॉथर्र-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे यात्रियों को हर तरह से सुगम व सुलभ यात्रा मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है। एनएफ रेलवे द्वारा बताया गया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए सिकंदराबाद एवं गुवाहाटी के बीच एक साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिप तथा अगरतला से त्रिवेंद्रम सेंट्रल तक एक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. अम्बेदकर नगर तथा कामाख्या के स्थान पर गुवाहाटी के बीच डॉ. अम्बेदकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन की एक अतिरिक्त ट्रिप भी चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, अगरतला-बंगलोर कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल की सेवा को वर्तमान समय-सूची, ठहराव, गठन तथा यात्रा के दिनों के अनुसार विस्तारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्पेशल ट्रेनों की सेवा में शामिल होने वाले ट्रेनों में ट्रेन सं. 07030 सिकंदराबाद-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल की चार ट्रिप सिकंदराबाद से नौ, 16, 23 एवं 30 मई, 2021 को रविवार के दिन सुबह 07-30 बजे रवाना होगी तथा मंगलवार की सुबह 06-15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 07029 गुवाहाटी-सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन स्पेशल की चार ट्रिप गुवाहाटी से 12, 19, 26 मई एवं 2 जून, 2021 को बुधवार के दिन सुबह 06-45 बजे रवाना होगी तथा शुक्रवार की सुबह 05-45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन माथाभागा तथा गोवालपारा टाउन होकर यात्रा करेगी तथा इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-2 टीयर, वातानुकूलित-3 टीयर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के आसन उपलब्ध होंगे। इसी तरह से ट्रेन सं. 05696 अगरतला-त्रिवेंद्रम सेंट्रल वन वे स्पेशल अगरतला से 12 मई को अपराह्न 05-30 बजे रवाना होगी तथा दिनाक 15 मई 2021 को रात 08-45 बजे त्रिवेंद्रम सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-3 टीयर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के आसन उपलब्ध होंगे।

    वहीं ट्रेन सं. 09303/09304 डॉ. अम्बेदकर नगर-कामाख्या-डॉ. अम्बेदकर नगर की अतिरिक्त ट्रिप दिनाक 15-05-2021 (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेदकर नगर से दोपहर 12-45 बजे रवाना होगी तथा रविवार को अपराह्न 3-15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, यह ट्रेन गुवाहाटी से दिनाक 17-05-2021 (सोमवार) को सुबह 05-15 बजे रवाना होगी तथा बुधवार की सुबह 05-30 बजे डॉ. अम्बेदकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-2 टीयर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के आसन उपलब्ध होंगे।

    बताया गया कि ट्रेन सं. 02516/02515 अगरतला-बैंगलोर कैंट.-अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल की सेवाओं को अगरतला से दिनाक 15 मई से 15 जून, 2021 तक शनिवार तथा मंगलवार एवं बैंगलोर कैंट से दिनाक 18 मई से 18 जून, 2021 तक मंगलवार तथा शुक्रवार को और दस ट्रिपों के लिए विस्तारित कर दी गई है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-3 टीयर तथा शयनयान श्रेणी के आसन उपलब्ध होंगे।

    ठहराव वापस नागालैंड राज्य में कोविड पॉजिटिव के मामले में अत्यंत तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर, दिनाक नौ मई 2021 से अगली सूचना तक सभी यात्री वाही ट्रेनों को डिमापुर स्टेशन पर नहीं ठहराने का निर्णय लिया गया है, अस्थायी रूप से निकटवर्ती स्टेशनों पर वैकल्पिक ठहराव की व्यवस्था की गई है।

    इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अपने गंतव्य तक पहुंचने पर, यात्रियों को संबंधित राज्य में लागू स्वास्थ्य विधियों का पालन करना होगा।