Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के नक्सलबाड़ी में ठहराव होने पर सांसद ने जताई खुशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 11:13 PM (IST)

    अब नक्सलबाड़ी में इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव।

    Hero Image
    इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के नक्सलबाड़ी में ठहराव होने पर सांसद ने जताई खुशी

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

    नक्सलबाड़ी में इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के ठहराव निर्धारित किए जाने पर दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजू बिष्ट ने खुशी व्यक्त की है। उक्त इंटरसिटी स्पेशल के ठहराव की अधिसूचना जारी किए जाने पर रेलमंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार भी उन्होंने प्रकट किया है। भाजपा सांसद व भारतीय जनता के पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिष्ट ने कहा कि नक्सलबाड़ी में बालुरघाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव के लिए स्थानीय लोगों ने काफी समय से मांग कर रहे थे। क्योंकि इस क्षेत्र से व्यापार की मात्रा अधिक है,और लोग नियमित रूप से सिलीगुड़ी व नक्सलबाड़ी के बीच आवागमन करते हैं। इस ठहराव से लोगों के समय और धनराशि खर्च में काफी कमी आएगी, क्योंकि उन्हें ट्रेन के लिए एनजेपी की यात्रा नहीं करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हाल ही में बागडोगरा स्टेशन पर कंचन कन्या स्पेशल ट्रेन की ठहराव की घोषणा की गई थी।

    बागडोगरा और नक्सलबाड़ी में इन ट्रेनों ठहरावों के से हमारे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा जो बालुरघाट के साथ एक सामाजिक-सास्कृतिक संबंध साझा करते हैं। लोगों से लोगों का जहां आपसी जुड़ाव होगा, वहीं ट्रेनों के ठहराव से व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त एनजेपी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी कम होगी, फिलहाल एकमात्र प्रमुख ठहराव है और पूरे उत्तर बंगाल क्षेत्र के यातायात को संभालता है।

    बागडोगरा व नक्सलबाड़ी में इन ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित किए जाने पर उन्होंने पूर्वोत्तर सीमात रेलवे अधिकारियों को भी धन्यवाद देते हुए उम्मीद व्यक्त किया कि इससे लोगों के जीवन स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।