Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआई आई के सम्मेलन में स्वास्थ्य क्षेत्र पर हुआ मंथन, निवेश की बढ़ी संभावना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 09:50 PM (IST)

    ंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल बने हैं। शहर के निकट माटीगाड़ा के उत्तरायन स्थित क्लब मोंटाना विस्टा में शनिवार शाम हुई सीआईआई (उत्तर बंगाल) की वाíषक सभा में इसकी घोषणा की गई।

    Hero Image
    सीआई आई के सम्मेलन में स्वास्थ्य क्षेत्र पर हुआ मंथन, निवेश की बढ़ी संभावना

    संजय टिबड़ेवाल बने सीआईआई के चेयरमैन

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल बने हैं। शहर के निकट माटीगाड़ा के उत्तरायन स्थित क्लब मोंटाना विस्टा में शनिवार शाम हुई सीआईआई (उत्तर बंगाल) की वाíषक सभा में इसकी घोषणा की गई। वहीं, प्रदीप पुरोहित सीआईआई (उत्तर बंगाल) के वाइस चेयरमैन बनाए गए हैं। ये दोनों वर्तमान सत्र 2020-21 की कार्यकारिणी के पदाधिकारी चयनित किए गए हैं। जल्द ही पूरी कार्यकारिणी गठित होगी। इस दिन उद्योग जगत के अनेक उद्यमियों ने सीआईआई (उत्तर बंगाल) के नवनियुक्त चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल का स्वागत व अभिनंदन किया। इससे अभिभूत संजय टिबड़ेवाल ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उत्तर बंगाल में औद्योगिक विकास व इसके लिए बेहतर माहौल निर्माण करने की दिशा में सीआईआई सदैव तत्पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल के स्वास्थ्य क्षेत्र विषय पर परिचर्चा गोष्ठी भी आयोजित हुई। इसमें कुल मिला कर यही बात सामने आई कि सिलीगुड़ी में स्वास्वास्थ्य सेक्टर में काफी विकास हुआ है परंतु अभी भी इसमें विकास की बहुत संभावनाएं हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेक्टर में एक नई सेवा 'होम केयर' के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा हुई।

    इस परिचर्चा गोष्ठी का संचालन रेड्डी हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक संगीता रेड्डी ने किया। इसमें सीआईआई (उत्तर बंगाल) के पूर्व चेयरमैन डॉ. आर.के. अग्रवाल, सिलीगुड़ी के विभिन्न निजी अस्पतालों से डॉ. सी.पी. शर्मा, डॉ. गौरव राय, अंकित डालमिया व नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) के वरिष्ठ चिकित्सक व दंत चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष व कोविड केयर नेटवर्क के संयोजक डॉ. अनिर्बाण रॉय पैनलिस्ट के रूप में सम्मिलित रहे।

    इस अवसर पर अतिथि के रूप में सीआईआई के पूर्वी क्षेत्र (कोलकाता) के निदेशक सैकत रॉय चौधरी, सीआईआई (उत्तर बंगाल) के निवर्तमान चेयरमैन संजीत साहा, सलाहकार पी. के शाह, अनेक पूर्व चेयरमैन, सीआईआई (उत्तर बंगाल) की निदेशक लक्ष्मी लिंबू कौशल व अन्य कई सम्मिलित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner