कई नए स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेनें
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन सहित कई नई ट्रेनें कुछ नए स्टेशनों पर रूके

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन सहित कई नई ट्रेनें कुछ नए स्टेशनों पर रूकेगी। यह जानकारी पूसी रेलवे की सीपीआरओ शुभानन चंदा ने दी है। उन्होंने बताया है कि ट्रिेन नंबर 05463/05464 बालूरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव नक्सलबाड़ी स्टेशन पर दिनाक 17-02-2021 से किया गया है। सीपीआरओ शुभानन चंदा ने आग बताया कि ट्रेन नंबर 03161/03162 कोलकाता-बालूरघाट स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव रामपुर बाजार स्टेशन पर व 03149/03150 सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव बानरहाट स्टेशन पर होगा। इसी तरह से ट्रेन नंबर 02377/02378 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव डालखोला स्टेशन पर बीते सोमवार 15 से शुरू हो गया है। वहीं ट्रेन नंबर 02345/02346 हावड़ा-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव फालाकाटा स्टेशन पर 16 फरवरी से शुरू हुआ है। ट्रेन नंबर 02611/02612 चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर 19 फरवरी से शुरू होगा। ट्रेन नंबर 02377/02378 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव सामसी स्टेशन पर मंगलवार से शुरू हुआ। ट्रेन नंबर 05955/05956 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव सामसी स्टेशन पर 17 फरवरी से शुरू होगा।
इससे पहले ट्रेन नंबर 05463/05464 बालूरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव नक्सलबाड़ी स्टेशन पर दिनाक 17-02-2021 से किया गया है। हालांकि इसका फ्लैग ऑफ मंगलवार को ही दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजू बिष्ट व एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के डीआरएम ने शाम के समय नक्सलबाड़ी स्टेशन में किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से छात्रों, व्यवसायियों तथा आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के निवासियों की दीर्घकालीन माग भी पूरी हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।