Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले सप्ताह से चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 10:09 PM (IST)

    जागरण संवाददातासिलीगुड़ी अगले सप्ताह से 02261 / 02262 कोलकाता- हल्दीबाड़ी - कोलकाता पैसेंजर स्पे

    Hero Image
    अगले सप्ताह से चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: अगले सप्ताह से 02261 / 02262 कोलकाता- हल्दीबाड़ी - कोलकाता पैसेंजर स्पेशल की सेवा भी पुन: आरम्भ की जाएगी। स्पेशल ट्रेन नं. 02261 कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को सुबह 09.05 बजे रवाना होगी एवं उसी दिन रात 08.20 बजे हल्दीबाड़ी पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान स्पेशल ट्रेन नं. 02262 हल्दीबाड़ी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन रात 07.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, रामपुरहाट, बोलपुर शातिनिकेतन तथा बर्द्धमान होकर यात्रा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी पैसेंजर की टाइमिंग

    न्यू जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी - न्यू जलपाईगुड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन सं. 05749 / 05750 एवं 05751 / 05752 की यात्रा दिनाक 08.02.2021 पुन: आरम्भ होगी। पैसेंजर ट्रेन सं. 05749 न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 09.15 बजे रवाना होगी तथा हल्दीबाड़ी सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी। पैसैंजर ट्रेन सं. 05750 हल्दीबाड़ी से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी अपराह्न 2.30 बजे पहुंचेगी तथा पैसेंजर ट्रेन सं. 05751 न्यू जलपाईगुड़ी से अपराह्न 3.15 बजे रवाना होगी तथा हल्दीबाड़ी अपराह्न 4.55 बजे पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन सं. 05752 हल्दीबाड़ी से अपराह्न 5.35 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी रात 7.00 बजे पहुंचेगी।

    सिलीगुड़ी जंक्शन होकर चलने वाली ट्रेन

    सियालदह - अलीपुरदुआर जंक्शन - सियालदह के बीच स्पेशल ट्रेन सं. 03149 / 03150 की सेवा पुन: आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप, 03149 सियालदह - अलीपुरदुआर जंक्शन स्पेशल सियालदह से प्रतिदिन रात 08.35 बजे रवान होगी एवं अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अलीपुरदुआर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान 03150 अलीपुरदुआर जंक्शन - सियालदह स्पेशल अलीपुरदुआर जंक्शन से प्रतिदिन अपराह्न 3.15 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 08.20 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन हासीमारा, न्यू माल जंक्शन, सिलीगुड़ी जंक्शन, ठाकुरगंज, बरसोई जंक्शन, रामपुरहाट, बर्द्धमान तथा दक्षिणेश्वर होकर यात्रा करेगी.