लोगों को नंगा दिखने वाला सन् 1818 ई. करिश्माई का चश्मा बरामद!
-ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा है निर्मित शरीर का कंकाल तक दिखा सकता है! -फिल्म बादशाह मे
-ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा है निर्मित, शरीर का कंकाल तक दिखा सकता है!
-फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान ने पहना था ऐसा करिश्माई चश्मा! जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : आपको याद होगा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बादशाह' का वह करिश्माई चश्मा, जिसे पहन कर लोगों को नंगा देखा जा सकता है, चाहे लोग कितने ही कपड़े पहने हुए क्यों न हों। वैसा ही एक चश्मा जो कि दावे के मुताबिक सन् 1818 ई. का है और ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा निर्मित है, सिलीगुड़ी में बरामद हुआ है। इसे लेकर लोगों में काफी कौतूहल है। शहर के एनजेपी थाना अंतर्गत भालोबासा मोड़ के निकट पांचकेलगुड़ी में एक व्यक्ति बाबू शर्मा के साथ रविवार सुबह यह मामला पेश आया।
माजरा यह है कि इस दिन दो विदेशियों समेत पांच लोग खरीदने हेतु जमीन देखने के उद्देश्य से उनके पास आए। जमीन देख कर वे लोग बोले कि जमीन पसंद है लेकिन इस पर अंतिम निर्णय वे लोग नहीं ले सकते। इसलिए वे जा रहे हैं और घंटे भर में ही एक और उस व्यक्ति को साथ लेकर आएंगे जो जमीन का सौदा तय करेंगे। इसके साथ ही उन लोगों ने बाबू शर्मा के घर पर ही सामान भरा एक झोला छोड़ दिया कि जब वे लोग घंटे भर बाद आएंगे तो उसे वापस ले जाएंगे।
इधर, बाबू शर्मा को उत्सुकता हुई कि आखिर झोले में है क्या? सो, उत्सुकतावश जब उन्होंने झोला देखा तो उसमें एक पैकेट में सील पैक मोटे फ्रेम का मोटे-मोटे शीशे वाला अजीब सा चश्मा था। चारों ओर से पैक छोटे से पैकेट में रूई के बीच तांबे के मोटे फ्रेम का चश्मा और बीचोंबीच फ्रेम पर कैंसर बिच्छू की आकृति बनी हुई। वहीं, अलग से अंग्रेजी में दिशा-निर्देशिका एक पुस्तिका भी थी। उस पर ईस्ट इंडिया कंपनी, सन् 1818 वगैरह-वगैरह लिखा देख उन्हें संदेह हुआ।
उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और जब पढ़े-लिखे लोगों ने दिशा-निर्देशिका पुस्तिका को पढ़ा तो पाया कि वह सन् 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा निर्मित करिश्माई चश्मा है। उसे पहन कर लोगों को नंगा देखा जा सकता है चाहे लोगों ने कितने ही कपड़े क्यों न पहने हुए हों। यहां तक कि नंगे व्यक्ति का अंदर शरीर का कंकाल तक देखा जा सकता है। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर कौतूहलवश लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई अपने मोबाइल कैमरे उस चश्मे की तस्वीर लेने लगा। एनजेपी थाना की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने चश्मे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही विस्तृत पूछताछ के लिए उक्त घर मालिक से पूछताछ के बाद उसे छोड दिया गया। में ले लिया। अब यह बेवकूफ बनाने वाला 'प्रैंक' था। इसकी पुष्टि एनजेपी थाना की पुलिस ने की है। पुलिस को उस व्यक्ति की तलाश है जिसने इसे यहां रखा था। पुलिस के अनुसार इस चश्में में इतना ज्यादा पावर है कि उसे पहनकर देखने पर सामने वाला उल्टा दिखाई देता है। पुलिस को आशंका है कि लोग यह गिरोह निश्चित रुप से इस चश्मा के बहाने लोगों उल्लू बनाकर पैसा उगाही करने की कोशिश में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।