Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दार्जिलिंग में गोजमुमो समर्थकों पर लाठीचार्ज, तनाव

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 02:38 PM (IST)

    दार्जिलिंग में गोजमुमो समर्थकों पर लाठीचार्ज की खबर है।

    दार्जिलिंग में गोजमुमो समर्थकों पर लाठीचार्ज, तनाव

    दार्जिलिंग, जेएनएन। पश्चिम बंगाल में  दार्जिलिंग स्थित चौक बाजार के निकट गोजमुमो समर्थकों पर लाठीचार्ज की खबर है। इस दौरान पुलिस ने 20 समर्थकों को पकड़ा है। तनाव बना हुआ है।⁠⁠⁠⁠

    दार्जिलिंग के सुपर मार्केट में भीषण धमाका

    अलग राज्य 'गोरखालैंड' की मांग पर दार्जिलिंग में पिछले 69 दिनों से जारी बेमियादी बंद के बीच वहां के ओल्ड सुपर मार्केट में शुक्रवार देर रात भीषण विस्फोट हुआ। धमाके में वहां मौजूद 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना को लेकर राज्य सचिवालय नवान्न में आला पुलिस पदाधिकारियों ने जरूरी बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक विस्फोट शुक्रवार देर रात करीब 12.15 बजे हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास की सड़क में गड्ढ़ा हो गया और आसपास स्थित दुकानों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। गौरतलब है कि लगातार बंद की वजह से दार्जिलिंग में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच इस विस्फोट से फिर से अशांति व्याप्त हो गई है। विस्फोट के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

    दार्जिलिंग के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि आइईडी से विस्फोट किया गया है। विस्फोट का लगभग 40 फुट तक प्रभाव पड़ा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रिडमिक लोघामा जलविद्युत केंद्र से जिलेटिन की छड़ों की लूट की गई थी। पुलिस जांच कर रही है कि इस विस्फोट में लूटी गई उन जिलेटिन की छड़ों का तो इस्तेमाल नहीं किया गया।

    पुलिस को गोजमुमो का हाथ होने का संदेह
    इस बीच पुलिस ने विस्फोट में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) का हाथ होने का संदेह जताते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। गैरकानूनी गतिविधि निरोधी अधिनियम(यूएपीए) के तहत गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग, मोर्चा नेता प्रकाश गुरुंग और प्रवीण सुब्बा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


    पुलिस महानिरीक्षक (दार्जिलिंग रेंज) मनोज वर्मा ने कहा कि हमें विस्फोट के पीछे मोर्चा समर्थकों का हाथ होने का संदेह है।


    विस्फोट के बाद राज्य सचिवालय में बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने सीआइडी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा जा रहा है कि मामले की जांच सीआइडी को सौंपी जाएगी।

    दिन के वक्त विस्फोट होने से होती काफी क्षति : गौतम देब
    राज्य के पर्यटन मंत्री व उत्तर बंगाल के वरिष्ठ तृणमूल नेता गौतम देब ने कहा कि विस्फोट की तीव्रता बहुत ज्यादा थी। शुक्र है कि यह घटना देर रात को घटी। दिन में इस घटना को अंजाम दिया जाता तो ज्यादा क्षति की आशंका थी।

    मोर्चा के दफ्तर में आग
    विस्फोट के बाद शनिवार सुबह लेबंग स्थित गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यालय में किसी ने आग लगा दी। इस अग्निकांड में मोर्चा व पुलिस के बीच दोषारोपण शुरू हो गया है।
     

    पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें