Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में सिलीगुड़ी अतिथि निवास का बुरा हाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 09:49 AM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलेघाटा स्थित सिलीगुड़ी अतिथि

    Hero Image
    कोलकाता में सिलीगुड़ी अतिथि निवास का बुरा हाल

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलेघाटा स्थित सिलीगुड़ी अतिथि निवास का इन दिनों बुरा हाल है। इस अतिथि निवास के भवन की मरम्मत बहुत जरूरी है। क्योंकि, इसके अधिकाश भाग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, इसके बगल की जमीन खाली पड़ी है और कचरों से भर गई है। ऐसे लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से एक अतिथि निवास बनवाया गया था। जहा सिलीगुड़ी से कोलकाता जाने वाले लोगों के किफायती दर पर ठहर सकने सुविधा है। इसका काफी लोग लाभ भी उठाते रहते हैं। मगर, अपने निर्माण के बाद से अब तक इसका मरम्मत कार्य ढंग से नहीं हुआ है। सो, अब इसके मरम्मत की जरूरत आ पड़ी है।

    इस बारे में सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने भी स्वीकार किया है कि फिलहाल उक्त भवन को मरम्मत की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि वह खुद भी बीते रविवार को कोलकाता में उक्त भवन में गए थे। वहा का उन्होंने जायजा लिया। वास्तव में भवन के अधिकाश भाग की मरम्मत की आवश्यकता है। जल्द ही इसका कार्य करवाया जाएगा। इसके साथ ही उक्त भवन के बगल में जो खाली जमीन पड़ी है, उस अनुपयोगी जमीन पर भी एक नया भवन तैयार करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इसे साकार किया जाएगा।

    ----------

    जल्द ही इसका कार्य करवाया जाएगा। इसके साथ ही उक्त भवन के बगल में जो खाली जमीन पड़ी है, उस अनुपयोगी जमीन पर भी एक नया भवन तैयार करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इसे साकार किया जाएगा।