दार्जिलिंग के जंगलों में शूटिंग कर रही करीना कपूर, सैफ को पसंद आ रहा ट्रैकिंग
दार्जिलिंग में करीना के साथ वक्त बिताने सैफ अली खान भी पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने आलूबारी के जंगलों में ट्रेकिंग का रोमांच लिया। करीना जब शूटिंग में व्यस्त थी तब सैफ होटल में ही विश्राम करते रहे ।
दार्जिलिंग, संवाद सूत्र। इन दिनों पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग का मौसम बेहद सुहावना हो रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है, मौसम साफ होते ही सुजॉय घोष की टीम अपनी वेब सीरिज 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' की शूटिंग शुरू कर देती है। बॉलीवुड की बेबो पूरी टीम के साथ पिछले 11 मई से कालिम्पोंग और दार्जिलिंग में शूटिंग कर रही हैं। वे दार्जिलिंग के बाद गंगटोक में भी शूटिंग करेंगी। यह मर्डर मिस्ट्री करीना की ओटीटी डेब्यू है। यह वेब सीरिज जापानी लेखक Keigo Higashino की इसी नाम की लिखी नॉवेल पर आधारित है। इस नॉवेल के लिए लेखक को दुनिया भर के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया था।
उधर, दार्जिलिंग में करीना के साथ वक्त बिताने सैफ अली खान भी पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने आलूबारी के जंगलों में ट्रेकिंग का रोमांच लिया। करीना जब शूटिंग में व्यस्त थी तब सैफ होटल में ही विश्राम करते रहे । सैफ अली खान मुंबई से चार्टड प्लेने से सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे वहां से सीधा करीना की शूटिंग स्थल पर पहुंच गए थे।
दार्जिलिंग में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर भी दार्जिलिंग में शूटिंग कर रही हैं, वे शूटिंग स्थल पहुंच जाते हैं। सुबह से शाम तक आम लोग करीना की एक झलक देखने को घंटों खड़े रहते हैं। आज सोमवार को सुजॉय घोष की पूरी टीम चौक बाजार के एलजी रामा रोड में शूटिंग करने की तैयारी कर रही है। पूरी क्रू अब तक शहर के विभिन्न भाग में वेब सीरीज की शूटिंग कर रही है। शूटिंग के सातवें दिन गत रविवार को टीम ने घूम स्थित बौद्ध मोनास्ट्री गुम्पा परिसर में शूटिंग किया । शाम लगभग पांच बजे करीना शूटिंग के लिए घूम के पुराने गुम्पा में पहुंची। यह शूटिंग देर रात तक चली। घूम स्थित पुराने गुम्पा के पीछे जंगल में शूटिंग की जा रही थी। बता दें कि घूम स्टेशन एशिया की का सबसे उंचा रेलवे स्टेशन है।
गुम्पा, जहां शूटिंग की गई। जागरण फोटो।
दार्जिलिंग में पर्यटक इस पुराने गुम्पा को देखने आते हैं, परंतु रविवार को शूटिंग के कारण पर्यटको के लिए गुम्पा बंद रखा गया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था में शूटिंग की गई। किसी को भी गुम्पा परिसर में जाने की अनुमति नहीं थी । करीना कपूर की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोगो के साथ पर्यटक भी घंटो इंतजार करते दिखे परंतु सभी को निराशा ही हाथ लगी ।
जंगल में शूटिंग करतीं करीना कपूर। जागरण फोटो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।