कंचनजंघा स्टेडियम अब नगर निगम के हवाले
-राज्य सरकार के खेल व युवा मामलों के विभाग ने अगले पांच साल के लिए दी जिम्मेदारी -एक कमेटी

-राज्य सरकार के खेल व युवा मामलों के विभाग ने अगले पांच साल के लिए दी जिम्मेदारी
-एक कमेटी करेगी देखरेख, मेयर गौतम देव उसके चेयरमैन और एसडीओ वाइस चेयरमैन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मेयर गौतम देव की कोशिश आखिरकार रंग लाई। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के खेल व युवा मामलों के विभाग ने शहर के कंचनजंघा स्टेडियम की दिन-प्रतिदिन की जिम्मेदारी अब अगले पांच साल के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को दे दी है। इसे लेकर उक्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कंचनजंघा स्टेडियम की देखरेख, रखरखाव और प्रबंधन का जिम्मा अब अगले पांच सालों के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीनस्थ एक कमेटी के जिम्मे होगा। यहां शहरी क्षेत्रों में खेल के बुनियादी ढांचों के प्रबंधन के लिए उक्त कमेटी के चेयरमैन गौतम देव व वाइस चेयरमैन सिलीगुड़ी एसडीओ होंगे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल ढांचों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दार्जिलिंग डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी करेगी। उल्लेखनीय है कि पहले जिला प्रशासन के नेतृत्व में एक कमेटी ही कंचनजंघा स्टेडियम की देखभाल व प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालती थी। इसे बीते वर्ष 2021 में एक सितंबर को राज्य सरकार के खेल व युवा मामलों के विभाग ने अपने जिम्मे में ले लिया था। अब इसे सिलीगुड़ी नगर निगम के हवाले कर दिया गया है।
इस बारे में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि, उन्होंने कंचनजंघा स्टेडियम की देखरेख की जिम्मेदारी सिलीगुड़ी नगर निगम को दिए जाने हेतु राज्य सरकार के खेल व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास से संपर्क किया था। वह कोशिश रंग लाई। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।