IRCTC कराएगा श्रीराम पथयात्रा, 26 नवंबर से होगी यात्रा की होगी शुरुआत
लोकप्रिय धार्मिक पर्यटन सर्किट श्री रामपथ यात्रा ट्रेन की शुरुआत इस बार 26 नवंबर अगरतला से होगी। इस यात्रा के दौरान वाराणसी अयोध्या हरिद्वार ऋषिकेश के प्रमुख धार्मिक स्थल शामिल हैं। यह जानकारी आइआरसीटीसी के सीनियर एग्जीक्यूटिव विश्वरंजन साहा ने दी हैं।
सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) तीर्थयात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन श्री रामपथ यात्रा विशेष पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की है। लोकप्रिय धार्मिक पर्यटन सर्किट श्री रामपथ यात्रा ट्रेन की शुरुआत इस बार 26 नवंबर अगरतला से होगी। उक्त जानकारी आइआरसीटीसी के सीनियर एग्जीक्यूटिव विश्वरंजन साहा ने दी हैं। उन्होंने गुरुवार को सिलीगुड़ी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान वाराणसी, अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश के प्रमुख धार्मिक स्थल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों के यात्री 27 नवंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सात रात आठ दिन की इस यात्रा में यात्री शयनयान श्रेणी तथा 3 एसी की सुविधा का चयन कर सकते हैं। शयनयान श्रेणी में यात्रा करने वाले पर यात्री को 16820.00 और 3 एसी में यात्रा करने वाले पर यात्री को 20840.00 यात्रा पैकेज के रूप में भुगतान करने होंगे। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि जो पैकेज टूर निर्धारित किया गया है, यह देखते हुए निर्धारित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन मुहैया कराए जाएंगे। बताया गया कि 10 यात्रियों को जिस क्षेत्र में वह गए रहेंगे उन लोगों का क्षेत्रीय व्यंजनों से युक्त सभी भोजन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमे सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन शाम की चाय के साथ रात के भोजन की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। यात्रियों को उनके सामानों की सुरक्षा के लिए सभी कोच में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। यात्रा के दौरान आफ-बोर्ड स्थानान्तरण के लिए पर्यटकों को समर्पित पर्यटन बसें प्रदान की जाएंगी, ताकि रेलवे स्टेशन से होटल तथा होटल से धार्मिक स्थलों तक आने जाने में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। रात्रि प्रवास के स्थानों पर परिवारवार होटल के कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रामपथ यात्रा के लिए यात्री आरसीटीसी के वेबसाइट अथवा आईआरसीटीसी के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के यहां से टिकट बुक करा सकते हैं। अधिकारियों का कहना था कि आईआरसीटीसी के तरफ से समय-समय पर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर्यटन स्थलों तथा ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के उद्देश्य से इस तरह की स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।