Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान एटीएस के राडार पर हैं उत्तर बंगाल के कई बुकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 07:38 PM (IST)

    -जयपुर में गिरफ्तार छह लोगों में से दो सिलीगुड़ी निवासी -आईपीएल के समय हर साल लगा रहता है

    राजस्थान एटीएस के राडार पर हैं उत्तर बंगाल के कई बुकी

    -जयपुर में गिरफ्तार छह लोगों में से दो सिलीगुड़ी निवासी

    -आईपीएल के समय हर साल लगा रहता है आना-जाना

    -संपर्क में रहने वालों की सूची बनकर तैयार

    जागरण पड़ताल

    -जांच के लिए सिलीगुड़ी आ सकती है जयपुर पुलिस की टीम

    -सट्टेबाजों के संपर्क में रहने वालों की निकली जान

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वैसे तो अब हर खेल पर संट्टा लगाया जाने लगा है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को संट्टे का सबसे बड़ा खेल माना जाता है। आईपीएल-2020 के अंतिम चरण में राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर में आईपीएल संट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। राजस्थान एटीएस की टीम ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो सिलीगुड़ी के निवासी बताए गए हैं। राजस्थान एटीएस की इस सफलता के बाद से देश भर के साथ सिलीगुड़ी के आईपीएल संट्टेबाजों की कमर टूट गई है। बल्कि राजस्थान एटीएस को मिली सफलता के बाद से सिलीगुड़ी में आईपीएल की संट्टेबाजी पूरी तरह से बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में संट्टेबाज गिरोह के गिरफ्तार छह में दो सिलीगुड़ी के निवासी है। जिनके नाम सुजल दास उर्फ राजू और रमेश पारिख बताया गया है। सूत्रों की माने तो सुजल दास उर्फ राजू सिलीगुड़ी शहर से सटे भक्ति नगर थाना अंतर्गत घुघुमाली बाजार इलाके का निवासी बताया गया है। वहीं रमेश पारिख सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली इलाके का निवासी है। आईपीएल संट्टेबाज गिरोह के ये दोनों मजे हुए खिलाड़ी हैं। बल्कि प्रति वर्ष आईपीएल के दौरान ये दोनों राजस्थान के जयपुर का दौरा लगाते रहे हैं। आईपीएल संट्टेबाजी खेल का कंट्रोल रुम प्रति वर्ष जयपुर ही रहा है।

    इधर, राजस्थान पुलिस की एटीएस टीम इन सभी को रिमांड पर लेकर पूरे गिरोह की जड़े खंगालने में जुटी है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी के सुजल दास और रमेश पारिख से जुड़े लोगों की सूची भी तैयार हो रही है। राजस्थान पुलिस के एटीएस टीम के सिलीगुड़ी आने की भी संभावना जताई जा रही है। इस खबर के बाद संट्टेबाजी के लिए सुजल और रमेश से संपर्क करने वालों के भी पसीने छूट रहे हैं। सुजल दास उर्फ राजू और रमेश पारिख के साथ आईपीएल संट्टेबाजी के खेल में रुपया लगाने के लिए लगातार संपर्क साधने वाले सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर व अन्य इलाकों के बुकी राजस्थान एटीएस के राडार पर हैं। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल-2020 के दौरान अब तक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने संट्टेबाजों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया है और न ही अब तक सिलीगुड़ी से किसी भी संट्टेबाज की गिरफ्तारी हुई है। इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) सह हेडक्वार्टर जय टुडू से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया।