Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय रहते नवयुवा जाग जाएं तो विश्व में विजय पा सकते : राज्यपाल गंगा प्रसाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 09:16 PM (IST)

    गंगटोक समय रहते अगर नवयुवा जाग जाएं तो विश्व में विजय पा सकते हैं। यह मंतव्य बतौर मुख्य अतिथि रा

    Hero Image
    समय रहते नवयुवा जाग जाएं तो विश्व में विजय पा सकते : राज्यपाल गंगा प्रसाद

    गंगटोक: समय रहते अगर नवयुवा जाग जाएं तो विश्व में विजय पा सकते हैं। यह मंतव्य बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गंगा प्रसाद शुक्रवार को स्थानीय मनन केंद्र में ताशी नामग्याल अकादमी एवं इंडिया इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह में फुटबाल के खिलाड़ी , अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भाईचुंग भूटिया भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा संचालित यह संगठन सिक्किम चेप्टर में अपने 3 दिनों के कार्यक्रम के अंतर्गत 16 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के बच्चों को एक मंच प्रदान कर रहा है । इसमें विश्व की जटिल समस्याओं जैसे जलवायु परिवर्तन आतंकवाद , युद्ध आदि मुद्दों पर वाद- विवाद कर इन मुद्दों को वे समझेंगे , अपनी राय प्रस्तुत करेंगे एवं निष्कर्ष के साथ आगे भी आएंगे । यह कार्यक्रम दुनिया भर के कई देशों , शहरों में आयोजित किय जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल गंगा प्रसाद ने इस बात को रेखाकित किया कि नवयुवक चूँकि देश के भावी कर्णधार होते हैं ,अगर समय रहते ही इन विषयों पर चर्चा करते है तो अवश्य ही विश्व को दिशा मिलेगी । नवयुवक अगर समय रहते जाग जाएं तो संसार पर विजय पा सकते हैं ।

    राज्यपाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से यह मंच युवाओं को विभिन्न पहलुओं से अवगत करा कर वर्तमान मुद्दों पर युवाओं को आने वाले समय के लिए तैयार कर रहा है , अति बेहतरीन कदम है। आज के इस आयोजन में सिक्किम के करीब 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधान अध्यापक, शिक्षक उपस्थित रहे । आई आई एम यू एन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्री अभिषेक धवन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री अंजलि रायपत शामिल थे । ताशी नामग्याल अकादमी के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जैकब ने सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। यह जानकारी राजभवन से जारी विज्ञप्ति से हुई।

    -------------

    हिंदी भाषा ही नहीं बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति: राज्यपाल गंगा प्रसाद

    गंगटोक: राज्यपाल गंगा प्रसाद शुक्रवार को यहां जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान, सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय , केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा , नर बहादुर भंडारी डिग्री कॉलेज एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारत राजभाषा सम्मेलन एवं कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु की लोक कथाएँ एवं राजभाषा दर्पण पुस्तकों का विमोचन किया गया। साथ ही केंद्रीय हिंदी संस्थान ,आगरा द्वारा भाषा अध्येता कोष ( हिंदी-नेपाली , हिंदी -लिम्बु, हिंदी - लेप्चा , हिंदी-भूटिया , हिंदी--राइ )राज्यपाल को भेंट स्वरुप सौंपी गईं। इसी अवसर पर हिंदी भाषा एवं साहित्य सम्बन्धी कार्य करने वाले क्षेत्रीय एवं अन्य संस्थाओं के लोगों को सम्मानित भी किया गया । अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने इस बात को रेखाकित किया कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं है बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति है । नकारात्मक स्थिति के बावजूद हिंदी आगे बढ़ रही है । यह दायित्व सभी जिम्मेदार नागरिक का है कि हिंदी को व्यवहार में लाने का प्रयत्‍‌न करें । उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सिक्किम के सभी क्षेत्रीय भाषा को आगे बढ़ाते हुए राजभाषा हिंदी का भी विकास करें । उन्होंने नई शिक्षा निति 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें राजभाषा हिंदी को लेकर कई सारे प्रावधान बनाये गए ।सरकारी संस्थानों में भी राजभाषा हिंदी को लेकर अनेक गतिविधिया हो रहीं हैं । हिंदी अपने भौगोलिक उनका सीमा से पार देश- विदेश में भी हिंदी प्रेमियों को जोड़ने का कार्य कर रही है। राज्यपाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा इस गोष्ठी में हिंदी के प्रचार-प्रसार की जितनी भी सम्भावनाएँ हैं , उनका मंथन करें । राजभाषा हिंदी को लेकर प्रदेश में भी विकास का कार्य हो रहा है । इसके लिए यहां की स्थानीय संस्थाएं , जैसे हिंदी साहित्य सेवा समिति , महिला काव्य मंच , सिक्किम साहित्य भारती आदि काफी सक्रिय हैं ।पत्र - पत्रिका जैसे -कंचनजंगा पत्रिका न केवल सिक्किम बल्कि पूरे उत्तर - पूर्वीय राज्यों की संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य कर रही है । हिंदी विभाग , केंद्रीय हिंदी संस्थाएं जैसे नेहरू युवा , राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,आकाशवाणी ,इन तमाम जगहों पर हिंदी को लेकर कार्य हो रहा है ।आई . पी . आर . विभाग , सिक्किम सरकार का भी इस क्षेत्र में अनुपम योगदान है ।

    समारोह में जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान, सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा, नर बहादुर भंडारी डिग्री कॉलेज , अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद, हिंदी साहित्य सेवा समिति , सिक्किम , नेपाली साहित्य परिषद् के श्रेष्ठजन उपस्थित थे ।