रोगों से कैसे करें संतरे की सुरक्षा,बाजार व्यवस्था पर हुई चर्चा
कालिम्पोंग दार्जिलिंग के संतरे की मिठास व इसके लिए बेहतर ढंग से बाजार की व्यवस्थापन पर चर्चा करने

कालिम्पोंग : दार्जिलिंग के संतरे की मिठास व इसके लिए बेहतर ढंग से बाजार की व्यवस्थापन पर चर्चा करने के लिए शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र, कालिम्पोंग में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में दार्जिलिंग में संतरे की समस्या पर व्यापक चर्चा परिचर्चा की गई। दार्जिलिंग पहाड़ पर उत्पादित होने वाले संतरे में रोग लगने से उत्पादन में गिरावट आई है। इसी के मद्देनजर संतरे की खेती को वापस उसकी गरिमा को लाने एवं रोग मुक्त बनाने हेतु केन्द्र सरकार के नाबार्ड की मदद से कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें रोग निवारण ,बाजार व्यवस्थापन लगायत अन्य चुनौतियों के संबंध में विस्तृत ढंग से चर्चा की गई। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के सुजित सरकार ने कहा कि दिए गए सुझाव पर सहयुक्त रूप में कार्य शुरू होगा। कार्यक्रम में दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के जिले के संतरा की खेती करने वाले किसान सम्मानित किए गए। जिसमें विशेष रुप से कृषि के संबंध में होने वाले जिला के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में प्रणय गुरुंग, सिंकोना विभागीय निर्देशक डा सैमुएल राई, डा. शरद गुरुंग , भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र प्रभारी डा. डी बर्मन , अभिनय बागदास, प्रणब वर्मा , तमाल घोष , डा जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे।
केसीए बनाम सालूगाड़ा इलेविन के बीच सेमीफाइनल संपन्न
कालिम्पोंग: अम्पुटर कल्याण समाज यूथ विंग अम्पुटर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 1 फरवरी से आयोजित टूर्नामेंट का सेमीफाइनल शनिवार को केसीए बनाम सालूगाड़ा 11 के बीच हुआ। अमपुटर के फार्म पर आयोजित दूसरे टूर्नामेंट में विभिन्न स्थानों की 46 टीमों ने भाग लिया। शनिवार को पहला सेमीफाइनल हुआ। इसी तरह यूनाइटेड क्रिकेट क्लब कालिम्पोंग बनाम डरपिन यूथ क्लब के बीच दूसरा सेमीफाइनल रविवार को खेला जाएगा और सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच फाइनल मैच 6 मार्च को होगा।अंतिम विजेता को पचास हजार सहित एक ट्राफी दी जाएगी। उपविजेता को तीस हजार दिए जाएंगे। सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथियों में सीबी गुरुंग, बिनय घीसिंग, जुनम छेत्री, लकपा शेरपा, किरण राई अन्य शामिल थे।
--------------
नव सापकोटा पारसमणि पुरस्कार से सम्मानित
कालिम्पोंग: असम के वरिष्ठ साहित्यकार कवि नव सापकोटा को शनिवार को 124 वें पारसमणि पुरस्कार से नवाजा गया है। नेपाली साहित्य अध्यन समिति द्वारा वर्शिप सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कवि नव सापकोटा को प्रशस्ति पत्र नगद पुरस्कार सहित शाल अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। नेपाली साहित्य अध्ययन समिति के अध्यक्ष ज्ञान सुतार के सभापतित्व में सम्पन्न कार्यक्त्रम में विधायक रुदेन लेप्चा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे थे । वही कार्यक्रम में पारसमणि प्रधान की बहू बसुदा प्रधान, पूर्व प्राचार्य कुमार क्षेत्री नियात्राकार सलोन कार्थक पेडोड कालेज प्राचार्य प्रभारी नवीन पौड्याल पीटीटीआई के भूतपूर्व प्राचार्य मणिन्द्र भूजेल समेत अन्य साहित्यानुरागी मौजूद थे। अतिथियों ने पारसमणि प्रधान के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि दी। कार्यक्रम में प्रणामी बालिका बिद्या मन्दिर के विद्यार्थियों द्वारा पारसमणि कृत बाल कविता का वाचन एवं कविता वाचन किया गया था। वही वार्ताकार नवीन पौडयाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त नव सापकोटा के साहित्यिक योगदान विषय पर वार्ता प्रस्तुत की थी।
-----------------
पुस्तक का विमोचन
कालिम्पोंग: सविता चामलिंग द्वारा लिखी गई कविताओं का संग्रह अपूर्णताको परिधि भित्र शीर्षक वाली पुस्तक का विमोचन गोरखा दुख निवारक सम्मेलन के कांफ्रेंस हाल में किया गया। जहां अतिथि के रूप में पासंग लामा ,भीम प्रसाद आचार्य उपस्थित थे। मल्टीजोन प्रिन्टिंग प्रेस द्वारा मुद्रित पुस्तक का प्रकाशन स्वयं कवि ने किया है। संग्रह में बीस कविताएं शामिल की गई हैं। इसी बीच अपूर्णता की परिधि में अतिथियों के हाथों से कविता संग्रह विधिवत जारी किया गया है। कार्यक्त्रम में कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर मनोरंजन किया गया। कवि सबित चामलिंग ने कार्यक्त्रम और कार्य के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा की दिव्याग की जि़न्दगी पर कविता संग्रह लिखा गया है। उन्होंने आगे भी दूसरे संस्करण लिखने की जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।