बॉलीवुड की हॉट सेेंसेशन सनी लियोनी 19 जनवरी को सिलीगुड़ी में
ब़ॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी को सामने से देखने का मौका सिलीगुड़ी के युवकों को 19 जनवरी को मिलेगा। वे एक निजी संस्था के कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरें ...और पढ़ें

सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। बॉलीवुड की हॉट सेेंसेशन सनी लियोनी आगामी 19 जनवरी को सिलीगुड़ी आ रही हैं। वे शहर से थोड़ी दूर माटीगाड़ा से बागडोगरा के रास्ते में एनएच-31 किनारे विकसित हो रहे एक न्यू टाउनशिप में एक निजी संस्था के समारोह में अपने जलवे बिखेरने आएंगी।
इस बारे में खुद सनी लियोनी द्वारा लोगों को दिए जा रहे आमंत्रण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसमें सनी लियोनी अपने प्रशंसकों से कुछ यूं मुखातिब हैं। 'हाय सिलीगुड़ी... आइ एम सनी लियोनी... आइ जस्ट वांट टू से दैट, यू एंड आइ हैव अ डेट ऑन द 19 जनवरी ऐट माटीगाड़ा' सिलीगुड़ी।
सनी के कार्यक्रम को लेकर यहां का यूथ काफी रोमांचित है। किसी भी तरह से उनकी एक झलक पाने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं। बता दें कि सनी इस समय हॉट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी तस्वीरें व वीडियो चर्चा में रहती हैं। यही कारण है कि युवा वर्ग उनके कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है।
इस बारे में खुद सनी लियोनी द्वारा लोगों को दिए जा रहे आमंत्रण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसमें सनी लियोनी अपने प्रशंसकों से कुछ यूं मुखातिब हैं। 'हाय सिलीगुड़ी... आइ एम सनी लियोनी... आइ जस्ट वांट टू से दैट, यू एंड आइ हैव अ डेट ऑन द 19 जनवरी ऐट माटीगाड़ा' सिलीगुड़ी।
सनी के कार्यक्रम को लेकर यहां का यूथ काफी रोमांचित है। किसी भी तरह से उनकी एक झलक पाने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं। बता दें कि सनी इस समय हॉट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी तस्वीरें व वीडियो चर्चा में रहती हैं। यही कारण है कि युवा वर्ग उनके कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।