Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की हॉट सेेंसेशन सनी लियोनी 19 जनवरी को सिलीगुड़ी में

    By Rajesh PatelEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jan 2019 10:43 AM (IST)

    ब़ॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी को सामने से देखने का मौका सिलीगुड़ी के युवकों को 19 जनवरी को मिलेगा। वे एक निजी संस्था के कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरें ...और पढ़ें

    Hero Image
    बॉलीवुड की हॉट सेेंसेशन सनी लियोनी 19 जनवरी को सिलीगुड़ी में

    सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। बॉलीवुड की हॉट सेेंसेशन सनी लियोनी आगामी 19 जनवरी को सिलीगुड़ी आ रही हैं। वे शहर से थोड़ी दूर माटीगाड़ा से बागडोगरा के रास्ते में एनएच-31 किनारे विकसित हो रहे एक न्यू टाउनशिप में एक निजी संस्था के समारोह में अपने जलवे बिखेरने आएंगी।
    इस बारे में खुद सनी लियोनी द्वारा लोगों को दिए जा रहे आमंत्रण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसमें सनी लियोनी अपने प्रशंसकों से कुछ यूं मुखातिब हैं। 'हाय सिलीगुड़ी... आइ एम सनी लियोनी... आइ जस्ट वांट टू से दैट, यू एंड आइ हैव अ डेट ऑन द 19 जनवरी ऐट माटीगाड़ा' सिलीगुड़ी।
    सनी के कार्यक्रम को लेकर यहां का यूथ काफी रोमांचित है। किसी भी तरह से उनकी एक झलक पाने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं। बता दें कि सनी इस समय हॉट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी तस्वीरें व वीडियो चर्चा में रहती हैं। यही कारण है कि युवा वर्ग उनके कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें