Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार तथा जोगबनी के बीच एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 09:36 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के ि

    Hero Image
    आनंद विहार तथा जोगबनी के बीच एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

    त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए इस महीने आनंद विहार तथा जोगबनी के बीच एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन सम्पूर्ण रूप से आरक्षित आसन के साथ 3 ट्रिप यात्रा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि तीन ट्रिप के लिए ट्रेन सं. 02406 आनंद विहार टíमनल-जोगबनी त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार टíमनल से रात 10.55 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन रात 12.15 बजे जोगबनी पहुंचेगी। ट्रेन की पहली ट्रिप आनंद विहार से दिनाक 26-03-2021 को रवाना हो चुकी है तथा द्वितीय तथा तृतीय ट्रिप आनंद विहार टíमनल से 27 एवं 28 मार्च, 2021 को रवाना होगी। वापसी की दिशा में ट्रेन सं. 02405 जोबगनी-आनंद विहार टíमनल त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल की तीन ट्रिप 28, 29 एवं 30 मार्च, 2021 को जोगबनी से सुबह 06.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 08.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, न्यू बरौनी जंक्शन, कटिहार जंक्शन, पूíणया जंक्शन, अररिया कोर्ट तथा फारबिसगंज जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी। यात्रियों के लिए इस ट्रेन में वातानुकूलित-2 टीयर, वातानुकूलित-3 टीयर, शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी गैर-वातानुकूलित आसन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    इन ट्रेनों के ठहराव की समय-सूची का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों तथा पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर भी विज्ञापित किया गया है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देखने का अनुरोध किया जाता है।