उत्तर बंगाल में भारी बारिश से तबाही, जगह-जगह लैंडस्लाइड, नदियां उफनाईं, सिलीगुड़ी में आफत की बारिश
सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में जमकर बारिश हो रही है। सोमवार शाम को सिलीगुड़ी में घंटे-दाे घंटे में ही सब कुछ जलमग्न हो गया। पहाड़ पर जगह-जगह भूस्खलन से परेशानी बढ़ी। महानंदा सहित सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर है। दो दिन बाद राहत के आसार।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। सिलीगुड़ी शहर व आसपास समेत पूरे उत्तर बंगाल में पिछले आठ दिनों से रूक-रूककर मूसलाधार बारिश हो रही है। गत सोमवार (20 जून) को शाम में लगातार भारी बारिश के कारण घंटे-दो घंटे में ही सारा शहर जलमग्न हो गया। शाम लगभग साढ़े पांच बजे शुरू हुई मूसलधार बारिश से जगह-जगह घुटने भर तक जलजमाव हो गया। महानंदा, फूलेश्वरी, जोरापानी, बालासन व पंचनेई सभी नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास है। नदियों के किनारे वाले इलाके, शहर की निचली बस्तियों सहित शहर में आफत की बारिश हुई। इससे राहत के आसार अभी अगले दो दिनों तक नहीं दिख रहे हैं।
शहर में जगह-जगह सड़कों पर नालों का पानी बहता रहा। कई जगहों पर पुराने घरों की दीवारें तक गिर पड़ीं। शहर व आसपास का कोई भी इलाका जलजमाव से अछूता नहीं रहा। अनेक शहरवासियों ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी इतनी ज्यादा बारिश नहीं देखी थी। कई जगह लोगों के घरों व दुकानों में अंदर तक पानी घुस आया। ड्रेन का पानी नदी में गिरने के बजाय घरों में घुसने लगा था। आलम यह था कि शहरी क्षेत्र का पानी महानंदा व बालासन नदी में गिरने के बजाय नदियों का पानी निचले इलाकों में घुस आया था। शहर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था, जो पानी में लबालब ना हो ।
सारा शहर पानी-पानी
शहर के नया बाजार, हैदरपाड़ा, विधान मार्केट, हाकीमपाड़ा, आश्रमपाड़ा, संतोषी नगर , गंगानगर व अन्य कई इलाकों में जल जमाव हो गया था। यूं तो बारिश पिछले कई दिनों से हो रही थी, लेकिन सोमवार शाम को अचानक से बारिश काफी तेज होती चली गई। देर रात तक हुए बारिश ने पूरे शहरी क्षेत्र को जलमग्न करते हुए जन- जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। व्यवसायिक खालपाड़ा में बारिश का पानी दुकानों में घुसने से व्यवसायी परेशान नजर आए। नार्थ बंगाल मर्चेट एसोसिएशन के महासचिव आयुष टिबड़ेवाल ने कहा कि महज कुछ घंटों की बारिश ने स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। सड़क का पानी दुकानों में घुस गया है। वहीं हिलकार्ट व विधान रोड में भी यही हाल रहा।
नदियां उफनाईं
शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली महानंदा नदी व माटीगाड़ा के बालासन नदी उफान पर रही। भारी बारिश के चलते एयरव्यू संलग्न जीआरपीएफ की चाहदीवारी का एक हिस्सा गिरने से दुर्गानगर कालोनी में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई है। वार्ड नंबर चार के पूर्व पार्षद परिमल मित्र इलाके में पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी जीआपीएफ को दी जाएगी।
सेवक में लैंडस्लाइड
सिलीगुड़ी से थोड़ी दूर सेवक इलाके में ऐतिहासिक कोरोनेशन ब्रिज के निकट भी सेवक में एनएच-10 पर भयावह लैंडस्लाइड हुआ। इस भूस्खलन के चलते कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। भूस्खलन स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि, प्रशासन द्वारा त्वरित रूप में मलबों को हटाने का काम करवाया गया मगर मलबों को सावधानीपूर्वक हटाने में काफी समय लगा। उसके बाद उक्त मार्ग द्वारा आवाजाही कुछ हद तक स्वाभाविक हो पाई।
हर ओर जन-जीवन प्रभावित
दूसरी ओर, सिलीगुड़ी शहर सहित महकमा के माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी व फासीदेवा प्रखंडों एवं सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत पड़ने वाले डाबग्राम व फूलबाड़ी ग्राम पंचायत के इलाकों में भी जगह-जगह जलजमाव उत्पन्न हो गया है। खेतों में फसलें डूब गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, कई जगहों पर यातयात भी प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में बिजली के पोल गिर जाने के चलते बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। इस भयावह बारिश ने चारों ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है।
अभी ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी कम से कम दो दिन और यानी 22 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम चेतावनी को देखें तो उत्तर बंगाल के दो जिलों अलीपुरद्वार व कूचबिहार के लिए यलो वार्निंग बढ़ कर ऑरेंज वार्निंग हो गई है, यानी कि इन दोनों जिला क्षेत्रों में और भी भयावह बारिश होगी। वहीं, एकमात्र उत्तर दिनाजपुर जिले में ही ग्रीन वार्निंग यानी कि नाम बराबर बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा बाकी जिलों दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी दक्षिण दिनाजपुर व मालदा के लिए अभी भी यलो वार्निंग ही बरकरार है यानी कि बारिश का ऐसा ही हाल रहेगा। यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान ठीक-ठाक रहा तो 23-24 जून से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।