हरि कीर्तन के बिना सब दुखी : बनवारी जी महाराज
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी एकल श्री हरि सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एकल श्री हरि सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को जमकर भक्ति की बयार बही। श्रीमद् भागवत कथा में संगीत आचार्य पंडित बनवारी जी महाराज वृंदावन वाले ने दूसरे दिन शिव जी विवाह के प्रसंग पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह कथा स्थल पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। महाराज ने 24 अवतार के बारे में भी विस्तृत ज्ञान करवाया। उन्होंने दीन कहे सुखी हैं, धनवान धनवान कहे, राजा राजा कहे, महाराजा महाराजा कहे, इंद्र इंद्र कहे ब्रह्मा जी ब्रह्माजी कहें विष्णु सुखी है लेकिन विष्णु जी भी सुखी नहीं है विष्णु जी कहे हरि कीर्तन के बिना सब दुखी है नाम श्री हरि नाम हरि नाम हरि नाम जपो तो हम लोग सुखी रहेंगे । शिव जी विवाह की तैयारी महिला समिति द्वारा की गई। इसमें अध्यक्षा सुमन शर्मा पूर्व अध्यक्ष सुशीला सिंघल , आशा अग्रवाल, सचिव रेनू सिंघल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति गर्ग एवं पूरी महिला समिति द्वारा बहुत ही सुंदर झाकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विशिष्ट समाजसेवी सुशील बरेलिया , विनोद अग्रवाल एवं बहुत सारे समाज बंधु उपस्थित हुए। कथा स्थल पर श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए काफी संख्या में उमड़े हुए है।
-------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एकल श्री हरि सिलीगुड़ी चैप्टर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को जमकर भक्ति की बयार बही। श्रीमद् भागवत कथा में संगीत आचार्य पंडित बनवारी जी महाराज वृंदावन वाले ने दूसरे दिन शिव जी विवाह के प्रसंग पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह कथा स्थल पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। महाराज ने 24 अवतार के बारे में भी विस्तृत ज्ञान करवाया। उन्होंने दीन कहे सुखी हैं, धनवान धनवान कहे, राजा राजा कहे, महाराजा महाराजा कहे, इंद्र इंद्र कहे ब्रह्मा जी ब्रह्माजी कहें विष्णु सुखी है लेकिन विष्णु जी भी सुखी नहीं है विष्णु जी कहे हरि कीर्तन के बिना सब दुखी है नाम श्री हरि नाम हरि नाम हरि नाम जपो तो हम लोग सुखी रहेंगे । शिव जी विवाह की तैयारी महिला समिति द्वारा की गई। इसमें अध्यक्षा सुमन शर्मा पूर्व अध्यक्ष सुशीला सिंघल , आशा अग्रवाल, सचिव रेनू सिंघल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति गर्ग एवं पूरी महिला समिति द्वारा बहुत ही सुंदर झाकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विशिष्ट समाजसेवी सुशील बरेलिया , विनोद अग्रवाल एवं बहुत सारे समाज बंधु उपस्थित हुए। कथा स्थल पर श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए काफी संख्या में उमड़े हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।