Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावण माह के प्रथम सोमवार को मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 09:22 PM (IST)

    बहुतायत में श्रद्धालु देवघर हुए रवाना जागरण संवाददाता,कर्सियाग: विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण जैसे ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रावण माह के प्रथम सोमवार को मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज

    बहुतायत में श्रद्धालु देवघर हुए रवाना

    जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

    विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण जैसे महामारी के कारण पिछले दो वर्ष में श्रावण माह में पूजा अर्चना भी प्रभावित हुई थी,पर दो वर्ष बाद श्रावण महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ क्षेत्र के शिवालयों में सोमवार की सुबह से ही होने लगी थी। इसके साथ पूजा अर्चना के साथ ही शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज हो रही थी। वैसे इस वर्ष क्षेत्र के विविध इलाकों में स्थित शिवालयों में श्रावण महीने के प्रथम सोमवारी में भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की काफी भीड़ दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्सियाग के राम मंदिर स्थित शिवालय सहित नया बाजार,कर्सियाग,फाटक डाडा,गाडीधुरा,शिवखोला व अम्बोटिया चाय बागान स्थित शिवालयों आदि में सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ खूब थी।

    प्रथम सोमवारी के कारण क्षेत्र का वातावरण बिलकुल भक्तिमय हो गया था। मंदिरों में भोले बाबा की भजन गुंजायमान थी। सुबह हल्की बारिश होने के बावजूद शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले लोगों की भीड़ काफी थी। इधर,श्रावण महीने के आरंभ से ही इस क्षेत्र से कई श्रद्धालु व भक्त समूहबद्ध हो देवघर भी प्रस्थान करते दिखने लगे हैं।

    -----

    -----------

    ------------

    -------------

    -------------

    ----------------

    -------------------

    कर्सियाग के राम मंदिर स्थित शिवालय सहित नया बाजार,कर्सियाग,फाटक डाडा,गाडीधुरा,शिवखोला व अम्बोटिया चाय बागान स्थित शिवालयों आदि में सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ खूब थी।

    प्रथम सोमवारी के कारण क्षेत्र का वातावरण बिलकुल भक्तिमय हो गया था। मंदिरों में भोले बाबा की भजन गुंजायमान थी। सुबह हल्की बारिश होने के बावजूद शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले लोगों की भीड़ काफी थी। इधर,श्रावण महीने के आरंभ से ही इस क्षेत्र से कई श्रद्धालु व भक्त समूहबद्ध हो देवघर भी प्रस्थान करते दिखने लगे हैं।