Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भुजेल समुदाय की उन्नति में सरकार मदद करेगी: सीएम गोले

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 08:05 PM (IST)

    बोले मुख्यमंत्री सरकार का मुख्य कर्तव्य नागरिकों के अधिकारोंपरंपराओं व सास्कृतिक विरा

    Hero Image
    भुजेल समुदाय की उन्नति में सरकार मदद करेगी: सीएम गोले

    बोले: मुख्यमंत्री

    सरकार का मुख्य कर्तव्य नागरिकों के अधिकारों,परंपराओं व सास्कृतिक विरासत की रक्षा करना

    गंगटोक: मुख्यमंत्री पीएस तामांग रविवार को अखिल सिक्किम भुजेल संघ द्वारा सरकारी माध्यमिक विद्यालय, नेमफिंग, दक्षिण सिक्किम के खेल के मैदान में आयोजित पुगल परिम समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि सरकार भुजेल समुदाय की उन्नति के लिए पूर्ण सहयोग करने को तैयार है। सरकार का मुख्य कर्तव्य नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना, परंपराओं तथा भाषा जो हमारी सास्कृतिक विरासत रक्षा करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पीएस तामांग ने क्षेत्र में हो रहे विकास कायरें की जानकारी दी और उनकी मागों और शिकायतों को भी स्वीकार किया, इस दौरान उन्होंने विशेषकर युवाओं से समुदाय के उत्थान और अपनी भाषा और संस्कृति के प्रचार के लिए सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभा को पर्यटन उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जो उनकी आजीविका कमाने के लिए एक लाभदायक माध्यम हो सकता है और उन्हें मेगा होमस्टे परियोजना के बारे में सूचित किया। मुख्यमंत्री ने भुजेल समुदाय को सरकार व अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनकी भाषा को राज्य मान्यता देने की माग की जाच करना सुनिश्चित किया।

    -----------

    -------------

    --------------

    मुख्यमंत्री पीएस तामांग रविवार को अखिल सिक्किम भुजेल संघ द्वारा सरकारी माध्यमिक विद्यालय, नेमफिंग, दक्षिण सिक्किम के खेल के मैदान में आयोजित पुगल परिम समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि सरकार भुजेल समुदाय की उन्नति के लिए पूर्ण सहयोग करने को तैयार है। सरकार का मुख्य कर्तव्य नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना, परंपराओं तथा भाषा जो हमारी सास्कृतिक विरासत रक्षा करना है।

    मुख्यमंत्री पीएस तामांग ने क्षेत्र में हो रहे विकास कायरें की जानकारी दी और उनकी मागों और शिकायतों को भी स्वीकार किया, इस दौरान उन्होंने विशेषकर युवाओं से समुदाय के उत्थान और अपनी भाषा और संस्कृति के प्रचार के लिए सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभा को पर्यटन उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जो उनकी आजीविका कमाने के लिए एक लाभदायक माध्यम हो सकता है और उन्हें मेगा होमस्टे परियोजना के बारे में सूचित किया। मुख्यमंत्री ने भुजेल समुदाय को सरकार व अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनकी भाषा को राज्य मान्यता देने की माग की जाच करना सुनिश्चित किया।