पति के बेल के साथ ही खेल खत्म
-गोरा सिंह के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत -कोर्ट के निर्देश के बाद उठा लिया धर ...और पढ़ें

-गोरा सिंह के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत
-कोर्ट के निर्देश के बाद उठा लिया धरना
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पति को बेल मिलते ही पत्नी ने ससुराल में प्रवेश की मांग पर आठ दिन से जारी हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत कर दिया। हालांकि उस महिला ने अपने अंदाज में इसे एक ट्रेलर बताया है। अदालत से जमानत लेने के बाद महिला अपने पति विनय सिंह के साथ ससुराल पहुंची और अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर चली गई।
यहां बताते चलें कि बीते सात जुलाई से शहर के तीन नंबर वार्ड के नीम तल्ला मोड़ निवासी किसी जमाने के दबंग समझे जाने वाले जगदीश सिंह उर्फ गोरा के घर के प्रवेशद्वार पर उनकी बहू रिकी आमरन अनशन पर बैठी हुई थी। उसकी मांग थी कि उसे ससुराल में प्रवेश के साथ बहू का दर्जा दिया जाए। लेकिन गोरा सिंह ने साफ बताया कि बहू का दर्जा देकर छह वर्ष पहले ही उसे घर में प्रवेश कराया गया था। लेकिन उसकी चाहत सिर्फ उनकी संपत्ति में है। संपत्ति के लालच में ही उसने अपने सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कराया और डराने-धमकाने घर पर पहुंची। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। उस अदालत से जमानत लेकर रिकी धरने पर बैठ गई। जबिक विनय न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। गुरुवार दोनों को फिर से अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने दोनों की जमानत मंजूर कर ली और ड्रामा खत्म करने का निर्देश दिया। अदालत के निर्देशानुसार दोनों गोरा सिंह के घर के बाहर से अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर वापस चले गए। हालांकि रिकी ने फोन पर बताया कि वह अपना अधिकार ले कर रहेंगी। फिलहाल वे अपने पति के साथ सेवक रोड स्थित एक होटल में रहने जा रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।