12 पीस सोने का बिस्कुट जब्त, एक गिरफ्तार, मिली जमानत
12 सोने का बिस्कुट जब्त एक गिरफ्तार मिली जमानत
-जलपाई मोड़ पर घात लगा कर डीआरआई की टीम ने कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक बस को रोक कर तलाशी में बरामद किया सोना जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी की टीम ने 12 पीस सोने का बिस्कुट बरामद जब्त किया है। उनका वजन तकरीबन दो किलो है। इस अभियान में डीआरआई ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद नाजिर अहमद (47 वर्ष) के रूप में हुई है। डीआरआई ने रविवार आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। अदालत ने उसकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है।
सूचना के आधार पर डीआरआई ने बीते शनिवार की रात शहर के जलपाई मोड़ पर घात लगाया। कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक बस को रोक कर तलाशी ली। बस में बैठे मोहम्मद नाजिर के पास से पुलिस ने सोने के 12 बिस्कुट बरामद किया। इसके बाद उसे कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी के हाकिम पाड़ा स्थित डीआरआई कार्यालय ले आई। जांच एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए उसने स्वेटर के भीतरी भाग में एक विशेष स्थान बनाकर 12 सोने के बिस्कुट को छिपा रखा था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित मणिपुर का निवासी है। और जब्त सोना विदेशी है। इंडो-म्यांमार सीमांत से इस सोने के बिस्कुट को भारत में प्रवेश कराया गया। आरोपित ने सीमांत से सोने का बिस्कुट प्राप्त कर मणिपुर पहुंचा। वहां से असम के गुवाहाटी, फिर कूचबिहार और बीते शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचा। और यहां से उत्तर प्रदेश के कानपुर जाने की योजना थी।
जब्त 12 बिस्कुट में से प्रत्येक का वजन 166 ग्राम तौल किया गया है। इस आधार पर जब्त सोने के बिस्कुट का कुल वजन 1 किलो 992 ग्राम बताया गया है। जिसकी बाजार कीमत 99 लाख 43 हजार रुपए आंकी गई है। डीआरआई पक्ष के वकील त्रिदीप साहा ने बताया आरोपित को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां उसकी जमानत याचिका मंजूर की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।