Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले में घायल गोजमुमो विनय तमांग समर्थक को इलाज के लिए सिलीगुड़ी लाया गया

    चाय बागान में हमले में घायल गोजमुमो विनय तमांग गुट के नेता चेतन थापा को इलाज के लिए दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी लाया गया है। पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर पहाड़ पर संघर्ष का दौर शुरू विमल गुट के 7 लोगों के खिलाफ थाने में एफ आई आर। -

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 09:58 AM (IST)
    विमल गुट के 7 लोगों के खिलाफ सदर थाने में एफ आई आर ।

    सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता । दार्जिलिंग सदर थाने के अधीन तकवर इलाके के एक चाय बागान में हमले में घायल गोजमुमो विनय तमांग गुट के नेता चेतन थापा को इलाज के लिए दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी लाया गया है । चाकू के हमले में वह बुरी तरह से घायल हुए हैं एवं उनको दार्जिलिंग सदर अस्पताल से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। चेतन थापा को चिकित्सा के लिए सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर दार्जिलिंग सदर थाने में विमल गुरुंग समर्थक 7 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार गोजमुमो के भूमिगत नेता विमल गुरूंग के प्रकट होने के बाद अब दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गोजमुमो के पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने का दौर शुरू हो चुका है। जिसके कारण विनय तमांग एवं विमल गुरूंग समर्थकों के बीच संघर्ष का दौर शुरू हो गया है। इसी प्रकार की एक घटना तकवर इलाके के एक चाय बागान में हुई। 

    बताया गया कि विमल गुरुंग समर्थक चाय बागान में एक मीटिंग कर रहे थे। इसके बाद उस इलाके में स्थित गोजमुमो कार्यालय पर इन लोगों ने पार्टी का झंडा लगाया, जिसका विनय तामांग समर्थकों ने विरोध किया। इसी दौरान दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। आरोप है कि विमल गुरुंग के समर्थकों ने विनय तमांग समर्थक चेतन थापा पर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए।

     उन्हें तत्काल इलाज के लिए दार्जिलिंग सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया। बुधवार तड़के चेतन थापा को दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी लाकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर विनय गुट के नेता आलोक मनी थूलुंग ने सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।  जबकि विमल गुरुंग समर्थक इस हमले से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि विमल के सार्वजनिक जीवन में लौटने के बाद तमांग डर गए हैं। इसलिए उनके समर्थक गलत आरोप लगा रहे हैं।