Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिकाओं ने हिमवीरों की कलाई में बांधा रक्षा सूत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 07:51 PM (IST)

    संसू.गंगटोक गंगटोक के तादोंग स्थित बालिका निकेतन स्कूल के बालिकाओं ने भारत तिब्बत सीमा पुि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बालिकाओं ने हिमवीरों की कलाई में बांधा रक्षा सूत्र

    संसू.गंगटोक: गंगटोक के तादोंग स्थित बालिका निकेतन स्कूल के बालिकाओं ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों को रक्षा सूत्र बाध कर रक्षाबंधन मनाया। देश की सरहद पर रक्षा के लिए तैनात जवानों को बालिकाओं ने राखी बाधकर बहनों का धर्म निभाया है। आईटीबीपी के जवान भारत और चीन की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है। जवान लंबे समय तक चीन से सटी सीमा चौकियों पर तैनात होने के कारण अपने परिवारों से काफी लंबे समय तक नहीं मिल पाते। इन्ही जवानों को आज क्षेत्रीय मुख्यालय (गंगटोक) में बालिका निकेतन के बालिकाओं ने रक्षा सूत्र बाधकर उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होने दिया। बालिका निकेतन आईटीबीपी कैम्पस से 200 मीटर की दूरी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्कूल साल 1980 में स्थापित किया गया है। इसमें कुल 27 बालिकाएं रह रही है। बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के द्वारा निकेतन में भेजा जाता है। 06 उम्र के आयु में भर्ती कर उन्हें 18 साल की उम्र यानि 12वीं कक्षा तक रखा जाता है। इसके बाद उन्हें उनके अभिभावकों को सौंपा जाता है। साथ ही यदि कोई बालिका उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती है तो उनका भी संपूर्ण खर्च संस्थान द्वारा ही वहन किया जाएगा।

    -----------------------

    फोटो 1- आईटीबीपी अधिकारी को राखी बाधती बालिका

    फोटो 2- रक्षाबंधन के बाद हिमवीर और बालिकाएं

    ----------

    --------------

    -------------

    -------------

    ------------

    ----------------

    ----------------

    ----------------

    ------------------

    ------------------

    -------------------

    -----------------

    गंगटोक के तादोंग स्थित बालिका निकेतन स्कूल के बालिकाओं ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों को रक्षा सूत्र बाध कर रक्षाबंधन मनाया। देश की सरहद पर रक्षा के लिए तैनात जवानों को बालिकाओं ने राखी बाधकर बहनों का धर्म निभाया है। आईटीबीपी के जवान भारत और चीन की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है। जवान लंबे समय तक चीन से सटी सीमा चौकियों पर तैनात होने के कारण अपने परिवारों से काफी लंबे समय तक नहीं मिल पाते। इन्ही जवानों को आज क्षेत्रीय मुख्यालय (गंगटोक) में बालिका निकेतन के बालिकाओं ने रक्षा सूत्र बाधकर उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होने दिया।