थमने का नाम नहीं ले रहा गौशाला कमेटी का विवाद
-गौरी शंकर गोयल विरोधियों के निशाने पर -सचिव पद से हटाने की मांग ने पकड़ा जोर -जमीन

-गौरी शंकर गोयल विरोधियों के निशाने पर
-सचिव पद से हटाने की मांग ने पकड़ा जोर
-जमीन पर कब्जे की कोशिश का लगाया आरोप
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: श्री दाíजलिंग गौशाला कमेटी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्योंकि गौशाला की नई कमेटी को भंग करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। खास कर सचिव गौरी शंकर गोयल को हटाने की मांग की जा रही है। इसके लिए आंदोलन की तैयारी भी शुरू हो गई है।
सीताराम डालमिया तथा अधिवक्ता नरेश गोयल ने नई कमेटी के पदाधिकारियों को निकालने की मांग की है। यह लोग शनिवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस मौके पर सुभाष अग्रवाल और सुनील अग्रवाल भी थे। इन्होंने कहा कि जब तक अवैध तरीके से बनाई गई कमेटी के पदाधिकारियों को निकाल बाहर नहीं किया जाएगा तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। आने वाले नए वर्ष में हम वृहद आदोलन करेंगे। अधिवक्ता नरेश गोयल और सीताराम डालमिया ने कहा कि इस कमेटी में सचिव के पद पर गौरी शकर गोयल का चुनाव गौशाला कमेटी के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 नवंबर गोपाष्टमी के दिन अचानक घोषणा की गई कि नई कमेटी बनी है,जो 1 दिसंबर से कार्य करेगी। गौशाला कमेटी कैसे और कब बनी इसकी किसी को जानकारी भी नहीं चल पाई। जब कमेटी की जानकारी मिली तो पता चला कि सचिव के पद पर गौरी शकर गोयल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उनके नाम पर वर्षो से गौशाला की जमीन पर बने कई गोदाम आवंटित हैं। डालमिया ने आरोप लगाया कि गौशाला के गोदाम पर कब्जा तो कर लिया है और किराया गौशाला में जमा नहीं कर कोर्ट के माध्यम से जमा करते हैं। इन लोगों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि गौरी शंकर गोयल की नजर गौशाला की जमीन पर गड़ी है। इसी कारण से वह अग्रवाल मंडल कमेटी में भी महत्वपूर्ण पद पाना चाहते थे। कमेटी की ओर से पद नहीं दिए जाने पर वह धरने पर बैठ गए थे। अधिवक्ता नरेश गोयल ने कहा कि उन्हें मेरे द्वारा एक पत्र भी भेजा गया था,जिसका जवाब 3 दिनों के अंदर मागा गया था। लेकिन जवाब नहीं दिया गया है। सीताराम डालमिया ने कहा कि गौरी गोयल वर्ष 2013 में इसी मुद्दे को लेकर अनशन पर बैठे थे। आज कमेटी में पद मिलने के बाद उसी नियम को तिलाजलि दे चुके हैं। क्या कहना है गौरी शंकर गोयल का
इन आरोपों पर गौशाला के सचिव गौरी शंकर गोयल ने कहा कि उन्हें कमेटी में पद दिया गया है। जो उन पर इस तरह के गलत आरोप लगाते हैं उन्हें पहले अग्रवाल मंडल,हिंदी हाई स्कूल समेत अन्य मामलों में समाज के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।